लकड़ी माफिया का आतंक : बतौली थाने से गायब हुए दो ट्रक, प्रशासन पर सवाल

सरगुजा : सरगुजा अंचल में लकड़ी माफियाओं की पहुंच किस हद तक है, इसका ताज़ा उदाहरण बुधवार को सामने आया। नायब तहसीलदार की कार्रवाई में बेलकोटा से दो वाहन जब्त कर बतौली थाने तक पहुंचाए गए थे। इनमें से एक ट्रक में भारी मात्रा में लकड़ी भरी हुई थी जबकि दूसरा ट्रक खाली था। लेकिन देर रात तक दोनों ट्रक रहस्यमयी ढंग से थाने से गायब हो गए।
स्थानीय लोगों और ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना कोई साधारण चूक नहीं, बल्कि प्रशासन और माफियाओं की मिलीभगत का जीता-जागता उदाहरण है। सवाल यह उठता है कि आखिर थाने की हिफाज़त में खड़े जब्त वाहन अचानक कहां गायब हो गए? क्या माफियाओं की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि पुलिस-प्रशासन भी उनके आगे नतमस्तक हो चुका है, या फिर मामला कमीशनखोरी और सेटिंग-गेटिंग का है?
इस पूरे प्रकरण पर थाना, राजस्व विभाग और वन विभाग के अधिकारी भी खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं। कोई भी अधिकारी स्पष्ट जानकारी देने से बच रहा है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि इस तस्करी के पीछे किसी बड़े राजनीतिक चेहरे का हाथ हो सकता है, जिसके दबाव में अधिकारी कार्यवाही करने से डर रहे हैं। हालांकि इसका प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन शक गहराता जा रहा है।
स्थिति यह है कि बतौली ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य से पीछे हटते दिख रहे हैं। ग्रामीणों और जागरूक नागरिकों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेकर जिम्मेदार अफसरों से जवाब मांगना चाहिए। आखिर क्यों पर्यावरण और जंगलों की लूट रोकने का जिम्मा उठाने वाले विभाग ही अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं?
अब सवाल यह है कि शासन कब तक मूकदर्शक बना रहेगा और क्या इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी या फिर यह भी अन्य मामलों की तरह दबा दिया जाएगा।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.