संवाद से सशक्त हुआ शिक्षा का सेतु — पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में पालक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन

 सरगुजा : विकासखंड बतौली को  07 नवम्बर 2025 पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में आज पालक-शिक्षक बैठक (PTM) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति ने विद्यालय परिवार को नई ऊर्जा प्रदान की।बैठक के दौरान शिक्षकों द्वारा एफ.ए.-2 परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अध्ययन में आने वाली चुनौतियाँ और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रसन्ना केरकेट्टा ने सभी पालकों को संबोधित करते हुए कहा —

बच्चों की सफलता तभी संभव है जब विद्यालय और घर मिलकर शिक्षा का वातावरण तैयार करें।”

उन्होंने पालकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और घर पर भी अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करें।

इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री दलवीर एक्का सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी सक्रिय एवं प्रेरणादायक भूमिका निभाई।विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

रिपोर्टर : रिंकू सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.