हाई स्कूल करदना में अतिथि व्याख्यान एवं कैरियर काउंसलिंग—बोर्ड परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह
सरगुजा : सरगुजा जिले के विकासखंड बतौली के शासकीय हाई स्कूल करदना में आज अतिथि व्याख्यान एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक मंगारी, नवाचारी शिक्षक श्री लव कुमार गुप्ता, एवं व्याख्याता सहनपुर श्री राकेश कुमार गुप्ता ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, शिक्षा के उद्देश्य तथा बोर्ड परीक्षा की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया।
अपने प्रेरक उद्बोधन में श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि समय का सही उपयोग ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन करने, लक्ष्य निर्धारित रखने और बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
संकुल समन्वयक एवं नवाचारी शिक्षक श्री लव कुमार गुप्ता ने भी विद्यार्थियों से नियमित रूप से विद्यालय आने, योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक विषय का अध्ययन करने तथा शिक्षकों से निरंतर मार्गदर्शन लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि केवल ढाई महीने शेष हैं, इसलिए बोर्ड परीक्षार्थी पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करें।
उन्होंने माननीय विधायक श्री राम कुमार टोप्पो द्वारा कक्षा 10वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को लैपटॉप देने की घोषणा का उल्लेख करते हुए बच्चों को उच्च लक्ष्य प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश गुप्ता ने दोनों अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिए गए मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा और वे अपने लक्ष्य की ओर अधिक गंभीरता से अग्रसर होंगे। कार्यक्रम के अंत में बोर्ड परीक्षार्थियों को निःशुल्क नोट-कॉपी का वितरण किया गया। दुर्गम क्षेत्र में आयोजित यह अतिथि व्याख्यान छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ, और पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.