बनती नाली बनी घोटाले का सबूत, सरिया गायब–सीमेंट कम; अफसरों की मिलीभगत पर उठे सवाल
सरगुजा : सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के जनपद बतौली अंतर्गत पहुंच-विहीन ग्राम पंचायत चिपरकाया में विकास योजनाएं नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार बेखौफ दौड़ता नजर आ रहा है। जनपद पंचायत बतौली अंतर्गत 15वें वित्त आयोग योजना से ₹2.10 लाख की लागत वाली 70 मीटर नाली इन दिनों निर्माणाधीन है, लेकिन काम शुरू होते ही घटिया निर्माण और नियमविहीन प्रक्रिया ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण स्थल पर न स्वीकृत लेआउट, न तकनीकी स्वीकृति, न मूल्यांकन रिपोर्ट और न ही कार्य सूचना बोर्ड लगाया गया है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि नाली निर्माण में मानक के अनुसार सरिया का उपयोग नहीं हो रहा और सीमेंट की मात्रा जानबूझकर कम रखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि “यह नाली पहली बारिश में ही बैठ जाएगी।”
इस मामले में आरईएस विभाग के एसडीओ चंद्रभान सिंह ने स्पष्ट कहा कि “हमारे विभाग से न तो इस कार्य का कोई लेआउट स्वीकृत है, न किसी इंजीनियर की तैनाती की गई है और न ही हमें इसकी कोई जानकारी है।”
इस बयान के बाद सवाल और गहरा गया है कि बिना विभागीय जानकारी के यह निर्माण आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है? ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच–सचिव–ठेकेदार की आपसी मिलीभगत से यह कार्य कराया जा रहा है। चिपरकाया सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का दूरस्थ और पहुंच-विहीन गांव होने के कारण यहां अधिकारियों का नियमित निरीक्षण नहीं हो पाता, जिसका सीधा फायदा उठाकर योजनाओं में खुलेआम मनमानी और बंदरबांट की जा रही है। इसी वजह से अधिकारियों की चुप्पी भी संदेह के घेरे में है।
बताया जा रहा है कि इसी पंचायत में पहले भी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उगाही और दलाली के आरोप लग चुके हैं। कोरवा जनजाति बहुल क्षेत्र में भोले-भाले ग्रामीणों को बहलाकर योजनाओं की राशि हड़पने की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं, जिनका खुलासा अभी बाकी है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि
नाली निर्माण कार्य तत्काल रोका जाए,
स्वतंत्र तकनीकी एजेंसी से विस्तृत जांच कराई जाए,
सरिया व सीमेंट की गुणवत्ता की लैब जांच हो,
और सरपंच, सचिव व संबंधित अधिकारियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच की जाए।
अब सवाल यह है कि सीतापुर विधानसभा के इस पहुंच-विहीन क्षेत्र में चल रहे भ्रष्टाचार पर प्रशासन कब तक आंख मूंदे रहेगा?
रिपोर्टर : रिंकू सोनी

No Previous Comments found.