वाराणसी कोर्ट में पेश की गई ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट. किसके पक्ष में होगा निर्णय ?
आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अत्यधिक विवाद में रहने वाला मुद्दा ज्ञानवापी को लेकर ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट पेश की गई . एएसआई के सर्वे द्वारा पेश की गई रिपोर्ट 1500 पन्नो की थी .रिपोर्ट के पेश होते ही सभी की निगाहे रिपोर्ट पर जाकर रुक गई , अदालत के आदेश पर एएसआई ने साइंटिफिक सर्वे का काम पूरा कराया गया। सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिपोर्ट देने को लेकर लगातार एएसआई की ओर से समय की मांग की जा रही थी। अब तक चार बार रिपोर्ट जमा किए जाने को लेकर समय की मांग की गई। इससे पहले वाराणसी कोर्ट ने आखिरी सुनवाई में एएसआई को 18 दिसम्बर को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था .वहीं सोमवार कोएएसआई की टीम ने जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सर्वे रिपोर्ट को पेश किया .इस दौअर्ण हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मो के लोग मौजूद रहें .
जानकारी के मुताबिक इस सर्वे के आधार पर हिन्दू पक्ष के दावें को काफी मजबूती मिल सकती .पर यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है कि रिपोर्ट से किस के पक्ष अधिक फायदा होने वाला है . मुस्लिम पक्ष की और से एएसआई की सर्वे रिपोर्ट की मांग की गई थी जिसके लिए कोर्ट ने सहमती जताते हुए सर्वे करने का आदेश दे दिया था .एएसआई के सर्वे की रिपोर्ट तो पेश हो गयी है लेकिन अभी भी सब कुछ अँधेरे में अभी साफ़ नहीं हो पाया है कि फैसला किस के पक्ष में आने वाला है
सील बंद लिफाफे में कैद है फैसला
आखिरकार ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में पेश कर दी गई है. एएसआई के आलावा निदेशक ने रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में पेश किया. क्योंकि मुस्लिम पक्ष ने सील बंद लिफ़ाफ़े में रिपोर्ट पेश करने की मांग की थी .वहीं हिन्दू पक्ष ने रिपोर्ट पेश करने के तौर-तरीकों पर नाराजगी जाहिर की है. हिन्दू पक्षकारों ने सीलबंद कपड़े में रिपोर्ट पेश करने पर आपत्ति जताई है.
No Previous Comments found.