सूर्य को अर्घ्य देते वक्त रखें , इन बातो का ध्यान...

हिन्दू धर्म में सूर्य को भगवान माना गया हैं. ऐसा कहा जाता हैं. हिन्दू धर्म में सूर्य भगवान को राजा का दर्जा दिया गया हैं. इसलिए हिन्दू धर्म में सूर्य भगवान की पूजा करना शुभ माना जाता हैं. सूर्य भगवान को खुश करने के लिए लोग सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य  देते हैं....


हिन्दू धर्म में सूर्य को भगवान माना गया हैं. ऐसा कहा जाता हैं. हिन्दू धर्म में सूर्य भगवान को राजा का दर्जा दिया गया हैं. इसलिए हिन्दू धर्म में सूर्य भगवान की पूजा करना शुभ माना जाता हैं. सूर्य भगवान को खुश करने के लिए लोग सुबह भगवन सूर्य को अर्घ्य  देते हैं. और विज्ञानं भी मानता हैं की सूर्य को अर्घ्य  देने से स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता हैं. लेकिन कई लोगों की शिकायत होती हैं.  कि वो सूर्य देव को लंबे समय से अर्घ्य दे रहे हैं लेकिन कोई अच्छा परिवर्तन उनके जीवन में नहीं आ रहा है. अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं तो हो सकता है आप सूर्य देव को अर्घ्य देते समय कुछ गलतियां कर रहे हों। अर्घ्य देते समय आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए इसके बारे में आइए विस्तार से जानते हैं. 


इन बातों का रखें , ध्यान...

.सुबह के समय अगर आप सूर्य देव को जल का अर्घ्य देते हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि अर्घ्य देने का समय लगभग एक ही हो.

.अगर आपने अर्घ्य देना शुरू किया है तो इस नियम को किसी भी स्थिति में तोड़ें नहीं. अगर भूलवश सही समय पर कभी अर्घ्य न दे पाएं तो, क्षमा याचना करते हुए जल में रोली डालकर सूर्य को जल चढ़ाएं.

.अर्घ्य देने के लिए बासी जल का इस्तेमाल आपको नहीं करना चाहिए.

.अर्घ्य देते समय आपको सूर्य देव के मंत्र  'ऊं घृणि सूर्याय नमः' का 7 बार जप अवश्य करना चाहिए. 

.सूर्य देव को पूर्व दिशा में ही हमेशा जल चढ़ाएं. 

.अगर संभव हो तो जल में कुमकुम और लाल फूल अवश्य डालें. अगर ये चीजें उपलब्ध नहीं हैं तो कम से कम जल में अक्षत यानि चावल अवश्य डालें.
 
.अर्घ्य देने के बाद सूर्य देव का ध्यान करते हुए चारों ओर परिक्रमा आपको करनी चाहिए.

.इस बात का विशेष ख्याल रखें कि सूर्य देव को जल का अर्घ्य देते समय जल की बूंदें आपके पैरों पर न गिरें.
 
.तांबे के लोटे में सूर्य देव को जल का अर्घ्य देना सबसे शुभ माना जाता है. 

.सूर्य देव को जल का अर्घ्य देने वालों को रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ भी करना चाहिए इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.