8 अप्रैल को होगा सूर्य ग्रहण...

8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा हैं ये सूर्य ग्रहण चैत्र मास की अम्वासिया पर लग रहा हैं भारतीय समय के अनुसार 8से 9 के बीच रात में होगा. सूर्य ग्रहण भारत में नही दिखाई देगा . यही वजह हैं की यह सूतक नही रहेगा .8 अप्रैल का ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात 9.12 बजे शुरू होगा और 2.22 बजे खत्म होगा. ये ग्रहण अमेरिका, ग्रीन लैंड, मैक्सिको, कनाडा आदि देशों में दिखाई देगा. अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.  आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण के दिन क्या करें ? 

ग्रहण में किन बातों का ध्यान रखें...

 ग्रहण के दौरान सुनसान जगह , शमसान पर अकेले नही जाना चाहिए , क्योंकी इस नकारात्मक शक्तियां  हावी रहेती हैं. 

 ग्रहण के दौरान सोना और खाना नही चाहिए.

 ग्रहण में सिलाई नही करनी चाहिए.

ग्रहण के दौरान यात्रा नही करनी चाहिए 

ग्रहण के दौरान बाल , नाख़ून नही काटना चाहिए 

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को धारदार वस्तुओं का इस्तमाल न करें.

विज्ञानं के अनुसार कैसा होता हैं सूर्य ग्रहण 
ग्रहण एक खगोलीय  घटना हैं. जब पृथ्वी पर चंद्र की छाया पड़ती हैं , तब सूर्य ग्रहण होता है। इस दौरान सूर्य, चंद्र और पृथ्वी एक लाइन में आ जाते हैं पृथ्वी के जिन क्षेत्रों में चंद्र की छाया पड़ती हैं , वहां सूर्य दिखाई नहीं देता है, इसे ही सूर्य ग्रहण कहा जाता हैं. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.