स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी का नाम व झंडा किया लॉन्च

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से नाता तोड़ते हुए अपनी एक अलग पार्टी बनाने जा रहें है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी के नाम की भी घोषणा कर दी है.साथ ही नया झंडा भी लांच कर दिया है।

सपा पर लगाया था उपेक्षा का आरोप 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा को उपेक्षा की बात कहकर राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दिया था. मौर्य अखिलेश यादव को एक पत्र भी लिखा था जिसमे उन्होंने कहा था कि डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. राममनोहर लोहिया सहित सामाजिक न्याय के पक्षधर महापुरुषों ने 85 बनाम 15 का नारा दिया था। लेकिन, समाजवादी पार्टी इस नारे को लगातार निष्प्रभावी कर रही है।जिसके बाद कयास लगाये जा रहे थें कि स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दमन थाम सकते हैं ,लेकिन उन्होंने भाजपा का दामन ना थाम कर अपनी एक अलग पार्टी ही बना ली है .

22 फरवरी को मौर्य करेंगे रैली को संबोधित

स्वामी प्रसाद मौर्य दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 22 फरवरी को रैली को संबोधित करेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य के नए दल का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा। जिसके झंडे में नीला, लाल और हरा रंग होगा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों सपा में उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.