'टेलर नहीं, चरित्र व्यक्ति को जेंटलमैन बनाता है': राष्ट्रीय युवा दिवस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का युवाओं को आह्वान

 


'टेलर नहीं, चरित्र व्यक्ति को जेंटलमैन बनाता है': राष्ट्रीय युवा दिवस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का युवाओं को आह्वान

लखनऊ: स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने युवाओं में जोश भरा। उन्होंने स्वामी जी के जीवन दर्शन को साझा करते हुए कहा कि भारत की असली पहचान उसकी संस्कृति और नागरिकों का चरित्र है।

शिकागो व्याख्यान का प्रेरक प्रसंग

अपने संबोधन के दौरान ब्रजेश पाठक ने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध शिकागो व्याख्यान का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे विषम परिस्थितियों, धन के अभाव और उपेक्षा के बावजूद स्वामी जी ने वैश्विक मंच पर भारत का परचम लहराया। उन्होंने कहा, "शिकागो के उस सम्मेलन में जब अन्य वक्ता 'लेडीज एंड जेंटलमैन' कहकर संबोधन कर रहे थे, तब स्वामी जी ने 'भाइयों और बहनों' कहकर पूरे विश्व को अपना परिवार माना।"

उप मुख्यमंत्री ने स्वामी जी के उस कालजयी कथन को दोहराया: "आपके देश में टेलर व्यक्ति को जेंटलमैन बनाता है, लेकिन मेरे भारत में व्यक्ति का चरित्र उसे जेंटलमैन बनाता है।"

मार्कशीट की दौड़ से ऊपर उठने की सलाह

डिप्टी सीएम ने आज के युवाओं को केवल अंकों और मार्कशीट के पीछे न भागने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में 97-98 प्रतिशत अंक लाने का दबाव युवाओं पर है, लेकिन केवल डिग्रियां ही जीवन की सफलता का पैमाना नहीं हैं। भारत की भूमि उर्वरा है, यहाँ के युवाओं में दुनिया की चुनौतियों को स्वीकार करने और समाधान खोजने की अद्भुत क्षमता है।

नए भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका

ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि:

  • अपनी आंतरिक ताकत और प्रतिभा को पहचानें।

  • केवल अवसर ढूंढने वाले नहीं, बल्कि 'अवसर बनाने वाले' बनें।

  • अनुशासन, कौशल और आत्मविश्वास को अपना हथियार बनाएं।

उन्होंने अंत में कहा कि सरकार का काम केवल मंच प्रदान करना है, युवाओं की प्रतिभा अपना रास्ता खुद तलाश लेती है। जब प्रदेश का युवा सशक्त होगा, तभी उत्तर प्रदेश और देश शक्तिशाली बनेगा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.