दहेज की दरिंदगी:गर्भवती SWAT कमांडो की पति ने डंबल से हत्या
दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस की SWAT कमांडो 27 वर्षीय काजल की उसके पति ने दहेज के लालच में बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति रक्षा मंत्रालय में क्लर्क है। बताया गया कि काजल चार महीने की गर्भवती थी और पति ने लोहे के डंबल से हमला कर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी ने काजल के भाई को फोन कर शव ले जाने को कहा।
काजल और अंकुर की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी और दोनों ने 2022 में प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद दहेज की मांग और उत्पीड़न शुरू हो गया। परिजनों का आरोप है कि काजल से नकदी और गाड़ी की मांग की जा रही थी। काजल का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव गन्नौर में राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जहां पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल रहा।

No Previous Comments found.