तारे जमीन पर' के ईशान अब क्या कर रहे हैं? बर्थडे पर जानिए दर्शील सफारी से जुड़ी खास बातें!

ESHITA 

तारे जमीन पर' के ईशान अब क्या कर रहे हैं? बर्थडे पर जानिए दर्शील सफारी से जुड़ी खास बातें!

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' तो आप सभी ने जरूर देखी होगी। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इसके छोटे कलाकार ने भी खूब तारीफें बटोरीं। आज हम आपको उसी बच्चे से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

'तारे जमीन पर' साल 2007 में रिलीज हुई थी और इसकी कहानी ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया था। फिल्म जबरदस्त हिट रही थी, लेकिन आज बात इस फिल्म के बारे में नहीं, बल्कि उसमें काम करने वाले नन्हें कलाकार दर्शील सफारी की हो रही है। जानते हैं, अब वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं।

दर्शील सफारी ने साल 2007 में महज 9 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अब वही दर्शील 9 मार्च को अपना 28वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। उन्होंने फिल्म में ईशान अवस्थी नाम के एक डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया था, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि इस रोल के लिए 100 ऑडीशन के बाद दर्शील को चुना गया था।

हालांकि, 'तारे जमीन पर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बावजूद दर्शील का करियर ज्यादा ऊंचाई नहीं छू पाया। लंबे समय तक वह बड़े पर्दे से दूर रहे। बाद में उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन वो ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर सकीं।

फिल्मों के अलावा दर्शील ने टीवी की दुनिया में भी हाथ आजमाया। वे 'झलक दिखला जा', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' और 'बटरफ्लाइज' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।

साल 2017 में उन्होंने फिल्म Quickie से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर वापसी की, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इन दिनों दर्शील थिएटर पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी नजर आ चुके हैं।

इसके अलावा, उनकी एक शॉर्ट फिल्म Dramayama भी रिलीज हुई थी, जिसमें वे सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन के साथ दिखे थे।

दर्शील एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.43 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपनी पोस्ट्स के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं।

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.