तमन्ना भाटिया के "Nasha" गाने ने मचाया तहलका, जबर्दस्त डांस मूव्स से उड़ा दिए फैंस के होश!

बॉलीवुड की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वजह बना है उनकी अपकमिंग फिल्म "Raid 2" का धमाकेदार गाना "Nasha", जो कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुआ है। गाने में तमन्ना ने अपने बोल्ड और शानदार डांस मूव्स से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।
रिलीज होते ही वायरल हुआ "Nasha" Song
अजय देवगन और रितेश देशमुख की आगामी फिल्म Raid 2 के इस खास गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के 42 मिनट के भीतर ही यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। गाने में तमन्ना का ग्लैमरस लुक और दमदार परफॉर्मेंस ने हर किसी को दीवाना बना दिया है।
तमन्ना का डांस और फैंस की दीवानगी
तमन्ना इससे पहले भी फिल्म "Stree 2" के गाने "Aaj Ki Raat" में अपने डांस से धमाल मचा चुकी हैं, लेकिन "Nasha" में उनका अंदाज और भी हॉट और एनर्जेटिक नज़र आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं:
"Tamanna ka dance kamaal ka hai!"
"Tera Nasha aisa chadha..."
"Tamanna always sets the screen on fire!"
क्या है "Raid 2" की कहानी?
Raid 2, डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की थ्रिलर फिल्म है, जो 2018 में आई सुपरहिट फिल्म Raid का सीक्वल है। इस बार IRS अफसर अमय पटनायक (Ajay Devgn) एक नए सफेदपोश अपराधी पर शिकंजा कसते नजर आएंगे। फिल्म में वाणी कपूर भी अहम रोल में दिखेंगी।
यह फिल्म एक बार फिर आयकर विभाग की असली रेड्स और पावरफुल जांच की दुनिया को दिखाने जा रही है। फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अजय देवगन ने शेयर किया Video
अजय देवगन ने Instagram पर "Nasha" गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
"Ab sirf Nasha hi Nasha hoga!"
No Previous Comments found.