Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बनीं TRP किंग, चार दिन में दिया चार साल का एंटरटेनमेंट

रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इस बार अपने कंटेस्टेंट्स की वजह से शुरुआत से ही सुर्खियों में है। सलमान खान के शो का पहला एपिसोड ही ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा गया और अब दर्शक इस सीजन को खूब पसंद कर रहे हैं। घर में आए 16 कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी पर्सनैलिटी और बयानबाजी से चर्चा बटोर रहे हैं।

हालांकि, इस वक्त सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोर रही हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल (Tanya Mittal), जिन्हें अब दर्शक शो की “TRP किंग” कहने लगे हैं।

शुरुआत में हुई थीं बुरी तरह ट्रोल

तान्या मित्तल का बिग बॉस हाउस में सफर आसान नहीं रहा। ग्रैंड प्रीमियर से ही वह अपने अजीबो-गरीब बयानों के चलते चर्चा में हैं। कभी उन्होंने कहा कि वह बिना बॉडीगार्ड के बाहर नहीं निकलतीं, तो कभी खुद को संस्कारी बताने की कोशिश की। उनके घर में दिए गए बयान और बिग बॉस हाउस में कही गई बातें एक-दूसरे से मेल नहीं खा रहीं, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।

“रानी की तरह” रहने वाली तान्या की बातें बनीं वायरल

तान्या ने शो में खुद को “घर में रानी की तरह रहने वाली” बताया और कहा कि उन्होंने कभी घर का कोई काम नहीं किया। इतना ही नहीं, उन्हें यह भी नहीं पता कि नहाने के लिए कितनी चीजें इकट्ठी करनी पड़ती हैं। हाल ही में उन्होंने यह तक कह दिया कि “झाड़ू लगाने से उनका हाथ कट गया और उन्हें मेडिकल रूम जाना पड़ा।”

उनकी ये बातें घरवालों को भले परेशान कर रही हों, लेकिन दर्शकों को गजब तरीके से एंटरटेन कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर बनीं फेवरेट

तान्या मित्तल की हरकतों पर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रहे हैं। कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे वही लोग उनके फैन बनते जा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा – “TRP किंग तान्या।”

दूसरे ने कहा – “तान्या और अमाल ने चार दिन में ही चार साल का एंटरटेनमेंट दे दिया।”

एक और यूजर का कहना है – “वह फनी है, उसकी बातें सुनकर हंसी नहीं रुकती।”

यानी ट्रोल्स अब फैंस में बदल रहे हैं और तान्या शो की जान बन चुकी हैं।

नॉमिनेशन में आईं तान्या मित्तल

तान्या इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड सात कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। अब देखना यह होगा कि दर्शकों का प्यार उन्हें बचा पाता है या नहीं। लेकिन इतना तय है कि तान्या मित्तल ने अपने अंदाज और बयानों से शो की TRP में जान डाल दी है।


Bigg Boss 19 में इस वक्त अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो वह हैं तान्या मित्तल। चार दिन में ही उन्होंने चार साल का एंटरटेनमेंट देकर खुद को TRP किंग साबित कर दिया है। आने वाले दिनों में उनका गेम शो में क्या रंग लाता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.