तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: संविदाकर्मी और जीविका दीदियों को वेतन 30,000

बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल तेज़ हो गई है और इस माहौल में आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है और राज्य की डबल इंजन सरकार से पूरी तरह नाराज़ है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दे राज्य को खोखला कर रहे हैं। अब वक्त है कि इन समस्याओं का समाधान हो और लोगों को आर्थिक और सामाजिक न्याय मिले।

संविदाकर्मियों को स्थायीत्व और जीविका दीदियों के लिए बड़ा ऐलान

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबसे अहम घोषणा यह की कि:

राज्य के सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा।

संविदा पर काम कर रहे लोगों को अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से हो रहे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण से मुक्ति दिलाई जाएगी।

सरकार बनते ही संविदाकर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और स्थायी लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही उन्होंने जीविका दीदियों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं:

सभी जीविका CM (कम्युनिटी मोबिलाइज़र) दीदियों को स्थायी किया जाएगा।

उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा और वेतन बढ़ाकर ₹30,000 प्रति माह किया जाएगा।

जीविका दीदियों को लिए गए ऋण पर ब्याज माफ किया जाएगा।

अगले दो वर्षों तक ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध होगा।

हर जीविका दीदी को ₹2,000 का अतिरिक्त भत्ता और ₹5 लाख का बीमा कवर मिलेगा।

तेजस्वी ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी वादे नहीं, बल्कि नीतिगत निर्णय हैं, जिनकी तैयारी पहले से की जा चुकी है।

‘BETI’ और ‘MAA’ योजना का विज़न: जन्म से स्वावलंबन तक

तेजस्वी यादव ने राज्य की महिलाओं और बेटियों को ध्यान में रखते हुए दो खास योजनाएं भी दोहराईं:

BETI योजना

B – Benefit (सभी जरूरी लाभ)

E – Education (शिक्षा)

T – Training (प्रशिक्षण)

I – Income (आय सृजन)

इस योजना का उद्देश्य यह है कि बेटी के जन्म से लेकर उसे आत्मनिर्भर बनाने तक, सरकार हर कदम पर साथ देगी।

MAA योजना

M – Makaan (मकान)

A – Annavastra (अन्न और वस्त्र)

A – Aamdani (आमदनी)

MAA योजना के जरिए गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को रिहायशी सुरक्षा, पोषण और स्थायी आय का साधन प्रदान किया जाएगा।

"जनता ने मन बना लिया है, बदलाव होकर रहेगा" – तेजस्वी यादव

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे महागठबंधन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,
"कोई विवाद नहीं है, महागठबंधन एकजुट है। कल आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा।"

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ पुरानी योजनाओं की नकल कर रही है और जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि असली काम कौन करेगा।

बिहार का आगामी चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि नीति परिवर्तन का भी चुनाव बनता जा रहा है। तेजस्वी यादव की घोषणाएं जहां एक तरफ जनता से सीधा संवाद स्थापित करती हैं, वहीं यह सवाल भी उठाती हैं कि क्या राज्य की मौजूदा समस्याओं का समाधान इन वादों में छुपा है? चुनाव प्रचार अब रफ्तार पकड़ रहा है, देखना यह होगा कि जनता किसे अपना भरोसा सौंपती है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.