इंदिरम्मा आवास निर्माण में हादसा – दो मज़दूरों की मौत, भाजपा नेताओं ने जताया शोक

मंचिर्याल : कोटपल्ली मंडल के भामनपल्ली गांव में इंदिरम्मा योजना के तहत नए मकान के निर्माण के लिए पुराना मकान गिराते समय दो मज़दूरों – रेड्डी मधुनय्या और सैगम तिरुपति – की दीवार गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना अत्यंत दुखद और स्तब्ध करने वाली रही। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंचिर्याल जिला अध्यक्ष नगुनूरी वेंकटेश्वर गौड़ और भाजपा के चन्नूर विधानसभा प्रत्याशी, जिला महासचिव दुर्गम अशोक ने कोटपल्ली गांव पहुँचकर मृतकों के परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और गहरी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर दुर्गम अशोक ने अपनी स्वर्गीय माता दुर्गम मंजुला की स्मृति में अंतिम संस्कार के खर्च के लिए प्रत्येक परिवार को ₹5,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस कार्यक्रम में भाजपा राज्य परिषद सदस्य बत्तुला सम्मैया, जिला भाजपा उपाध्यक्ष वेंकन्ना, कोटपल्ली मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामैया, मंडल महासचिव कंदुला वेंकटेश, पूर्व सरपंच पेड्डिंती पन्नम चंदू, बूथ अध्यक्ष राल्ला बंडी श्यामसुंदर, वरिष्ठ नेता सैगम चंद्रैया, सुंडिल्ला साईकुमार, चन्नूर टाउन भाजपा अध्यक्ष श्री पाल, पूर्व अध्यक्ष जाड़ी तिरुपति सहित कई नेता शामिल हुए और शोक संतप्त परिवारों को ढाढ़स बंधाया।
रिपोर्टर : सैयद अफरोज़
No Previous Comments found.