अन्नाराम गांव में फसल नुकसान का जायज़ा लेते हुए मंत्री विवेक वेंकटस्वामी

तेलंगाना : कोटपल्ली मंडल के अन्नाराम गांव में हाल ही में हुई बारिश के कारण खेतों में फसलें बुरी तरह प्रभावित हुईं। इस स्थिति से प्रभावित किसानों से श्रम एवं खनन विभाग के मंत्री डॉ. जी. विवेक वेंकटस्वामी ने मंगलवार को सीधे मुलाक़ात की। मंत्री ने बारिश की परवाह किए बिना खेतों में जाकर फसलों की स्थिति का निरीक्षण किया और किसानों की समस्याएँ ध्यान से सुनीं। ज़िला कलेक्टर कुमार दीपक के साथ मिलकर हर एकड़ फसल का जायज़ा लिया और अधिकारियों को तत्काल रिपोर्ट तैयार कर किसानों को मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुआवज़े के मामले में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी और जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि किसानों की आजीविका की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि रైతु बंधु और रైతु बीमा जैसी योजनाएँ किसानों को संकट की घड़ी में सहारा देने के लिए ही हैं। मंत्री विवेक वेंकटस्वामी ने दोहराया कि सरकार हमेशा किसानों के पक्ष में खड़ी रहेगी और अन्नाराम किसानों की फसल क्षति पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरी मदद सुनिश्चित की जाएगी।

रिपोर्टर : सैयद अफ़रोज़
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.