भारत में नहीं बल्कि विदेश में है, विश्व का दूसरा बड़ा मंदिर

PRATIBHA...
भारत में तो आपने कई बड़े-बड़े मंदिरों के नाम सुने होंगे पर विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भारत में नहीं बल्कि अमेरिका के न्यू जर्सी में स्थित हैं । इस मंदिर की खास बात यह हैं की , यह भारत में स्थित दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर जैसा बनाया गया हैं . इस मंदिर को बनाने के लिए 7 देशों के पत्थर का इस्तेमाल किया गया हैं . बता दे की , इस मंदिर को बनाने का प्रमुख उद्देश्य यह था की , लोगो को अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़े रखना हैं .
बता दे की , न्यू जर्सी स्थित विश्व का दूसरा मंदिर स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन 8 अक्टूबर 2023 में बोचासनवासी अक्षर स्वामीनारायण के नेता महंत स्वामी महाराज की मौजूदगी में हुआ था . इस मंदिर की सबसे विशेष बात यह हैं की, मंदिर के निर्माण के लिए तुर्की , यूनान, इटली समेत 7 देशों से मंगाए गए पत्थरों का इस्तेमाल किया गया हैं . इस मंदिर का निर्माण 185 एकड़ में किया गया हैं . इस मंदिर की ऊंचाई 191 फुट हैं .
इस मंदिर को बहुत खूबसूरती से तराशा गया हैं . मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर 160 से अधिक नित्य कलाओं और भारतीय वाद्ययंत्रों को दर्शाया गया हैं. वही इस मंदिर में 400 नदियों और झीलों का पवित्र जल समाहित होता हैं.
महंत स्वामी महाराज में बताया कि , उत्तर अमेरिकी में अक्षरधाम मंदिर का निर्माण करना प्रमुख स्वामी महाराज की परम इच्छा थी. इस मंदिर में किसी भी जाति व धर्म के लोग आ सकते हैं.
No Previous Comments found.