डोंबिवली में सर्पदंश से बच्ची व मावशी की मौत, KDMC पर लापरवाही का आरोप

कल्याण : डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) के अस्पताल पर परिजनों ने गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है आक्रोशित नातलगों का कहना है कि मंत्रियों ने नवरात्रि उत्सवों पर करोड़ों खर्च करने के बजाय अगर यह राशि नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं पर लगाई जाती, तो आज इन दोनों की जान बचाई जा सकती थी।
रिपोर्टर : दीपक मोरे
No Previous Comments found.