निजामपूर मनपा की स्वास्थ्य सेवाएँ सक्रिय, बोगस डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई

भिवंडी : निजामपूर शहर महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिकों को बेहतर उपचार और जागरूकता के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। मनपा क्षेत्र में इस समय एक बीजीपी दवाखाना और 19 नगरीय स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं, जहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक (साप्ताहिक और सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर) इलाज और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इन स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण, दैनिक ओपीडी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम, संक्रामक रोगों की रोकथाम, मलेरिया सर्वेक्षण, पल्स पोलियो अभियान और अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू किया जा रहा है। इसके अलावा, राष्ट्रीय नागरीय स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत मंजूर 39 स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्रों में से 19 केंद्र शहर के अलग-अलग इलाकों में काम कर रहे हैं। इसी प्रकार 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत भिवंडी-निजामपूर मनपा क्षेत्र में 10 "हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना" भी शुरू किए गए हैं, जहां नागरिकों को बाह्यरुग्ण तपासणी और उपचार की सुविधा दी जा रही है। मनपा प्रशासन ने निजी अस्पतालों और मैटरनिटी होम्स की भी बॉम्बे नर्सिंग होम रजिस्ट्रेशन एक्ट 1949 और महाराष्ट्र शुश्रुषागृह नोंदणी नियम 2021 के तहत पंजीकरण अनिवार्य किया है। जुलाई 2025 में बिना पंजीकरण अवैध प्रसूति कर रहे चार लोगों पर कार्रवाई की गई है। बोगस डॉक्टरों के खिलाफ भी मनपा ने मोर्चा खोला है। शासन निर्देशानुसार मनपा आयुक्त की अध्यक्षता में पुनर्विलोकन समिति गठित की गई है, जो 1 से 19 नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारियों के जरिए छानबीन कर रही है। जुलाई 2025 में 1 और सितंबर 2025 में 3 मामलों सहित अब तक कुल 74 बोगस डॉक्टरों के खिलाफ महाराष्ट्र मेडिकल प्रैक्टिशनर एक्ट 1961 और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत पुलिस की मदद से मामले दर्ज किए गए हैं। मनपा ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं का लाभ उठाएं और बोगस डॉक्टरों या अपंजीकृत अस्पतालों से किसी भी प्रकार का इलाज न कराएं। यदि कहीं अवैध चिकित्सा व्यवसाय या बिना पंजीकरण अस्पताल संचालित होता दिखाई दे तो उसकी जानकारी तुरंत महानगरपालिका को दें।

रिपोर्टर : मुस्तकीम खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.