भिवंडी शहर में पाँच शातिर चोर गिरफ्तार, तीन लाख से अधिक का माल बरामद

भिवंडी : भिवंडी शहर में लगातार हो रही चोरी और घरफोड़ियों पर अंकुश लगाते हुए भिवंडी अपराध शाखा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच सरगना चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लगभग ₹3,12,423 मूल्य का चोरी का माल जब्त किया है, जिसमें दो दुपहिया स्कूटर, सात मोबाइल फोन, सोने के आभूषण, चार वायर के बंडल और नकद रकम शामिल हैं।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे के नेतृत्व में गठित विशेष पथक ने तांत्रिक विश्लेषण के माध्यम से आरोपी तक पहुँचने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है —
जुनैद अहमद मोहम्मद हनीफ शहा,मोहम्मद आक़िब मकबूल खान हमज़ा सुजुद अहमद सिददीकी शाहरुख इमरान अंसारी,शाकीर साजिद शेख इन सभी आरोपियों ने भिवंडी शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल चोरी, घरफोड़ियों और आभूषण चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस की जांच में इनसे कुल 9 आपराधिक प्रकरणों का पर्दाफाश हुआ है।

इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे के मार्गदर्शनाखाली सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माळी, मिथुन भोईर, रविंद्र पाटील, रामचंद्र जाधव, तथा पुलिस कर्मचारी प्रशांत राणे, निलेश बोरसे, सुदेश घाग, सुनिल साळुंके, सुधाकर चौधरी, साबीर शेख, रंगनाथ पाटील, किशोर थोरात, राजेश गावडे, प्रकाश पाटील, शशिकांत यादव, वसंत चौरे, अमोल इंगळे, भावेश घरत, विजय कुंभार, सर्फराज तडवी और महिला पुलिसकर्मी माया डोंगरे का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से और भी चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
अधिक जांच अपराध शाखा द्वारा की जा रही है।

रिपोर्टर : मुस्तकीम खान  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.