पैदा होते ही बूढ़ी हो गई बच्ची! मां के गर्भ में ही आ गया था बुढ़ापा
Anjali shukla
सिर्फ 16 साल की उम्र, लेकिन चेहरे पर झुर्रियों की लकीरें — यही वजह थी कि दुनिया उसे प्यार से नहीं, बल्कि “दादी” कहकर बुलाती थी।
ब्रिटेन की जारा हार्टशोर्न जन्म से ही एक बेहद रेयर बीमारी लिपोडिस्ट्रॉफी से पीड़ित रही हैं।इस बीमारी से त्वचा की चर्बी घट जाती है, जिससे चेहरा उम्र से कहीं ज़्यादा बूढ़ा दिखने लगता है।कहा जाता है कि यह बीमारी 10 लाख में सिर्फ एक व्यक्ति को होती है।
स्कूल में बच्चे उसे चिढ़ाते, कभी मज़ाक उड़ाते, तो कभी उसे उसकी ही मां की बड़ी बहन समझ बैठते।लेकिन जारा ने हिम्मत नहीं हारी।एक सर्जन ने आगे बढ़कर मुफ्त में फेसलिफ्ट सर्जरी की, और जारा को दिया एक नया चेहरा और नया आत्मविश्वास।
अब वो एक बिल्कुल सामान्य किशोरी की तरह दिखती हैं और अपनी ज़िंदगी खुलकर जी रही हैं।दिलचस्प बात यह है कि जारा की मां भी इसी बीमारी से ग्रस्त थीं और उन्होंने भी सर्जरी करवाई थी।
मुश्किल में बीता बचपन
जब जारा का जन्म हुआ था, तब उसे देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए थे. जन्म के समय डॉक्टरों ने कहा था “बिल्कुल हेल्दी बच्ची है” लेकिन उसका चेहरा थोड़ा अजीब था. जैसे-जैसे जारा हार्टशोर्न बड़ी हुई, उसकी मां ट्रेसी को लगा कि कुछ गलत है. 4 साल की उम्र में जारा की त्वचा लटकने लगी. उसके गालों पर झुर्रियां, आंखों के नीचे काले घेरे और होंठ पतले थे. 8 साल की उम्र तक वो 60 साल की बूढ़ी लगने लगी थी. स्कूल में बच्चे चिल्लाते “दादी आई! नानी आई!”.इन तानों से उसका बचपन काफी मुश्किल में बीता. उसे कोई दोस्त नहीं बनाता था. लोग सड़क पर उसे घूरते थे. जारा की मां ट्रेसी खुद भी इसी बीमारी से पीड़ित थी लेकिन सिम्प्टम्स कम थे.


No Previous Comments found.