यह तकलीफ सपा प्रमुख बर्दाश्त नहीं करेंगे...सांसद अवधेश प्रसाद ने क्यो कहा ऐसा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में दीपावली के दिन घटी घटना ने इंसानियत को शर्मशार कर दिया। जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ आमान्वीय व्यवहार किया गया आरोप है कि बुजुर्ग को शाराब चाटने के लिए मजबूर किया गया। इस मामले में अब राजनीति भी गरमा गई है। अखिलेश यादव से लेकर मायावती, आप समेत तमाम नेताओं ने इस घटना पर हमला बोला है। इसी क्रम में आयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़ित रामपाल रावत से मुलाकात की और कहा की ऐसा कभी अंग्रेजों के जमाने में नही हुआ जो योगी बाबा के राज में हो रहा है।
प्रदेश में दलितों के साथ बढ़ा अत्याचार
सपा सांसद अवधेश प्रसाद शुक्रवार को काकोरी पहुंचे और सबसे पहले काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पीड़ित रामपाल रावत से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने कहा कि बुजुर्ग को पेशाब पिलाने जैसी घटना सबसे बड़ा अन्याय और अत्याचार है। उन्होंने अंग्रेजों के शासनकाल की तुलना करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने लाखों लोगों को जेल में डालकर कोड़े बरसाए और फांसी दी, लेकिन किसी को कभी इस तरह का अपमान नहीं सहना पड़ा। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में 70 वर्षीय बुजुर्ग को इस तरह अपमानित किया जा रहा है और पूरे प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार बढ़ रहा है।
यह तकलीफ सपा प्रमुख बर्दाश्त नहीं करेंगे
सपा सांसद ने यह भी कहा कि पीड़ित की यह तकलीफ सपा और अखिलेश यादव बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस घटना को लेकर अखिलेश यादव से विचार-विमर्श कर पूरे प्रदेश में संघर्ष करेंगे। उन्होंने रामपाल रावत को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप अकेले नहीं हैं, आपके साथ हर जाति और बिरादरी के लोग खड़े हैं, और जो भी अन्याय हुआ है, उसके खिलाफ करोड़ों लोग आपके साथ हैं।
No Previous Comments found.