चोर को आते थे बुरे सपने इसलिए खुद लौटा दिया चोरी का सामान
वैसे तो आपने कई चोरी की घटनाओं के बारे सुना होगा लेकिन एक घटना ऐसी सामने आई हैं. जिसे सुन कर आप भी हैरान रह जाएंगे . बता दे की ओडिशा के गोपीनाथपुर से एक अनोखी घटना सामने आई हैं . जहाँ एक चोर ने भगवान श्रीकृष्ण के गहने चोरी किए थे . लेकिन चोर ने भगवान श्रीकृष्ण के गहने खुद वापिस कर दिए . लेकिन क्या आप जानते हैं की , चोर ने क्यों खुद बालगोपाल के गहने वापिस कर दिए . अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं की चोर ने खुद क्यों बालगोपाल के गहने वापिस कर दिए . जिसे सुन कर आप भी हैरान रह जयेंगे .
दरअसल 2014 में ओडिशा के गोपीनाथ मंदिर में यज्ञ चल रहा था . जिस दौरान चोर ने भगवान श्रीकृष्ण के गहनों को चोरी कर लिया था . जिसकी कीमत लाखों में थी . जिस दौरान पुलिस को सुचना दी गयी गई थी , लेकिन पुलिस आरोपी को ढूंढने में असफल रही . वही मंदिर के पुजारियों ने भी श्रीकृष्ण के चोरी किये गए गहनों कि मिलने कि उम्मीद छोड़ दी थी . और पुजारियों ने भी भगवान श्रीकृष्ण के दुसरे गहनों की व्यवस्था कर ली थी .लेकिन, 9 साल बाद एक दिन मंदिर के दरवाजे पर एक बैग मिला, जिसमें चोरी किए गए गहने, 300 रुपये और दो पर्चियां मिली थीं. पर्चियों में चोर ने अपनी गलती का एहसास और पश्चाताप की भावना व्यक्त की थी . उसमे लिखा था कि , भगवत गीता पढ़ने के बाद मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ हैं. और मै भगवान श्रीकृष्ण के गहने वापस लौटा रहा हूं . मुझे कई साल से बुरे सपने भी आ रहे हैं और मैं रात को ठीक से सो भी नहीं पता हूँ . यह घटना हमें यह सिखाती हैं कि , अपराध के बाद पश्चाताप की भावना कितनी महत्वपूर्ण हैं . और यह भी दर्शाती हैं कि भगवद गीता की शिक्षाएं हमें अपने जीवन में सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित कर सकती हैं.साथ ही यह घटना यह भी सिखाती हैं कि अपराध के बाद पश्चाताप की भावना और भगवान की कृपा से हम अपने जीवन को सही रास्ते पर ला सकते हैं.यह घटना न केवल आश्चर्यकारी हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि अपराध के बाद पश्चाताप की भावना कितनी महत्वपूर्ण हैं.
No Previous Comments found.