इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पड़ रही दरार ,सीट देना किसी भी पार्टी को नहीं आ रहा रास

लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष द्वारा बनाये गये गठबंधन में जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे -वैसे ही दरार पड़ती हुई नजर आ रही है .कभी कोई सहयोगी पार्टी सीट बंटवारे को लेकर झिकझिक करती है तो कभी कोई सीट शेयर करने से ही साफ़ मना कर देती है . एकबार फिर सीट शेरिंग को लेकर इण्डिया गठबंधन में गांठ पड़ती हुई नज़र आ रही है . दरअसल ऐसा इसलिए कह रहें क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तीन सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है .वहीं बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने देरी को लेकर नाराज भी नजर आये .

और अगर सत्ताधारी पार्टी की बात करें तो वो अबकी बार 400 पर के साथ लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसती हुई नज़र आ रही है .और विपक्ष इसके उल्ट सीट के बटवारे में ही उलझी हुई नजर आ रही है .

कई राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर मचा घमासान 

बिहार , पंजाब , बंगाल सहित कई राज्यों में विपक्षी गुट में सीट के बटवारे को लेकर उथल -पुथल 
देखने को मिल रही है . आइये जानते है वे कौन कौन से राज्य है जहाँ सीट के बटवारे लेकर घमासान मचा हुआ है 

विपक्षी खेमें में सीट के बंटवारे को लेकर हो रही देरी की वजह से घटक दलों के नेता धीरज खोते हुए नजर आ रहा है .इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना राय मशवरा किये ही बिहार की तीन सीटों के प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है .साथ ही बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी भी जताई है।

पश्चिम बंगाल में चुनाव के मैदान में ममता की अकेले उतरने की चाह 

आगामी लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव के मैदान में उतरने का बयान दे चुकी है , ममता का कहना है कि पश्चिम बंगाल में उनके अलावा कोई भी पार्टी भाजपा को मात नहीं दे सकती . टीएमसी ही एक मात्र पार्टी है जो भाजपा को पश्चिम बंगाल में मात दे सकती है . एक तरह से अप्रत्यक्ष रूप से ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में सीट बाटने से इंकार कर दिया है .


पंजाब में भगवंत सिंह के तेवर में तल्खी 

पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के तालमेल की सभी संभावनाएं लगभग समाप्त नजर आ रही है .जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कांग्रेस को लेकर हालही में मीडिया से वार्ता करते समय बयान दिया था उस आधार पर तो किसी भी सूरत में नहीं लग रहा कि कांग्रेस की दाल पंजाब में गल पायेगी , और ऐसे ही अन्य राज्यों में भी सीट बंटवारे को लेकर मतभेद दिख रहा है .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.