बिहार में सियासी गलियारों में हलचल हुई तेज , नीतीश कुमार लेने वाले है बड़ा फैसला

दिल्ली में 29 दिसंबर को आयोजित होने वाली जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जदयू के पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के टिप्स देंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी करना है .और रणनीतिया तैयार करना है .बैठक को लेकर जदयू ने अपने एजेंडे भी लगभग तय कर लिए हैं। बैठक को लेकर बिहार के सियासी गलियारों हलचले बढ़ गयी है और तरह -तरह की अटकले भी लगनी शुरू हो चुकी है .
किसी मुद्दे पर किस तरह से क्षेत्र में रखनी है अपनी बात नीतीश खुद देंगे टिप्स
साल के अंत में जदयू अपने जमीन से जुड़े पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव से जुड़ी रणनीतियों को समझाने का काम किया जायेगा .जानकरी के मुताबिक बैठक में कुछ खास मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है ,जैसे कि अपनी बात को विभिन्न क्षेत्रों में कैसे रखनी होगी जिससे अधिक से अधिक जनता को अपनी तरफ खींचा जा सके . पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयिजित की जाएगी .जिसमे जदयू के बड़े -बड़े नेता व अन्य लोग भाग लेने वाले है .
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद दोनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन होगा। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी अपनी बात रखेंगे.वहीं जदयू की इस बैठक को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें भी तेज हो गई हैं.देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पदाधिकारियों को टिप्स देने के साथ भावी रणनीति पर क्या फैसला लेते हैं।
No Previous Comments found.