केजरीवाल पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार , कभी भी हो सकती की गिरफ्तारी ?

देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुसीबते बढ़ती ही जा रही है . साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है .ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ईडी द्वारा मुख्यमंत्री केजरीवाल को तीन बार शराब घोटाले को लेकर नोटिस भेजा जा चुका है..लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल हर बार नजरअंदाज करते हुए  ED के सामने पेश होने से साफ़ मना कर चुके है  .

केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना 

ED द्वारा भेजे जा रहे समन को लेकर एक टीवी चैनल से इन्टरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है किसी भी हाल में मुझे गिरफ्तार कराकर जेल भिजवाना .इसके लिए भाजपा अलग-अलग हथकंडे अपना रही है .और ED के जरिये जांच कराकर मुझे दोषी ठहराकर लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे मेरे अभियान के रास्ते में रोड़ा डालने का प्रयास कर रही है .भाजपा का असली मकसद ED के जरिये जाँच करना नहीं बल्कि मेरे चुनाव अभियान को रोकना है .लेकिन जो ईमानदार होता है उसे झूठे अरोपों से बिलकुल भी डर नहीं लगता है .साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है .जिसे भाजपा क्षति पहुंचना चाहती है .


क्या है पूरा मामला 

दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल के खिलाफ एक चार्जशीट दर्ज हुई थी जिसमे केजरीवाल पर शराब का घोटाला करने की बात कही गई थी .इस चार्जशीट में आम आदमी के मुख्य नेता मनीष सिसोदिया सहित कई मुख्य नेताओं के नाम शामिल है , और इसी केस के चलते मनीष सिसोदिया पिछले 11 माह से जेल में बंद है .साथ ही संजय सिंह को भी इसी केस के चलते 3 महीने से जमानत नहीं मिल पा रही है .और इसी केस को लेकर ED तीन बार मुख्यमंत्री केजरीवाल को समन भेज चुकी है लेकिन हर बार केजरीवाल ने ED के समन को नजरअंदाज कर दिया है. जिस कारण अब केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है .और कभी भी केजरीवाल की गिरफ्तारी ED द्वारा की जा सकती है . और अगर केजरीवाल की गिरफ्तारी हो जाती है तो केजरीवाल को लम्बे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.