वे लालू-तेजस्वी को गाली देने में व्यस्त हैं...तेजस्वी यादव ने एनडीए पर साधा निशाना

बिहार में चुनावी सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी प्रचार पर निकलने से पहले एनडीए पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं, जबकि एनडीए के वादे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। उन्होंने सवाल उठाया- दो करोड़ नौकरी, नोटबंदी, शाइनिंग इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया का क्या हुआ?  तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है, वे सिर्फ लालू-तेजस्वी को गाली देने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि हम जनता को बता रहे हैं कि अगले पांच साल में क्या करेंगे, लेकिन एनडीए सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रही है।

जनता बदलाव चाहती है-तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि वे पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं और जनता बदलाव चाहती है। साथ ही उन्होंने एनडीए से यह स्पष्ट करने की मांग की कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा। उन्होंने कहा कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि अगर एनडीए सत्ता में आई तो नेतृत्व कौन करेगा।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कई बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो पंचायती राज प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी और उनका मानदेय दोगुना किया जाएगा। उन्होंने पीडीएस डीलरों को मानदेय और प्रति क्विंटल कमीशन में बढ़ोतरी का वादा भी किया.. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुकंपा के आधार पर नौकरी में लागू 58 साल की उम्र सीमा खत्म की जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका मकसद बिहार को रोजगार, सम्मान और विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है, जबकि एनडीए केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में उलझी हुई है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.