आइए इस बार बसंत को कवियों की नजर से देखते

ऋतुराज बसंत के आगमन की आहट हो चुकी है ,जिस प्रकार मनुष्य जीवन में यौवन आता है ठीक उसी प्रकार मौसम प्रकृति के जीवन में बसंत यौवन के रूप में आता है। यूँही नहीं 'बसंत ऋतु' को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। गुलाबी सार्दियों के साथ गुनगुनी हुई सुनहरी धूप ना सिर्फ प्रकृति के लिए ख़ास होती बल्कि समस्त जीव जंतु के लिए बहुत ही ख़ास होती है . बसंत ऋतु कवियों के प्रिय  ऋतुओं में एक होता है .बसंत ऋतु कवियों के मन में बहुत ही प्यारी -प्यरी रचनाओं को अंकुरित करता है .इस लिए बसंत काव्य प्रेमियों को हमेशा आकर्षित करता रही है। बसंत ऋतु में सूखे पत्ते झड़ जाते हैं और नए पत्ते आने लगते हैं। और चारों ओर रंग-बिरंगे फूल ही फूल नजर आने लगते हैं। खेतों में नई फसलें पक जाती हैं। सरसों, राई और गेहूँ के खेत मन को लुभाने लगते हैं, जिन्हें देखकर किसान गदगद होता है। चलिए कवि केदारनाथ अग्रवाल की इस रचना के माध्यम से बसंत को कवियों की नजर से देखते हैं, जिसमे कवि ने अपने एहसासों कुछ इस तरह से व्यक्त किया है-  

हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ।
सुनो बात मेरी -
अनोखी हवा हूँ।
बड़ी बावली हूँ,
बड़ी मस्तमौला
नहीं कुछ फिकर है,
बड़ी ही निडर हूँ।
जिधर चाहती हूँ,
उधर घूमती हूँ,
मुसाफिर अजब हूँ।

न घर-बार मेरा,
न उद्देश्य मेरा,
न इच्छा किसी की,
न आशा किसी की,
न प्रेमी न दुश्मन,
जिधर चाहती हूँ
उधर घूमती हूँ।
हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ!

जहाँ से चली मैं
जहाँ को गई मैं -
शहर, गाँव, बस्ती,
नदी, रेत, निर्जन,
हरे खेत, पोखर,
झुलाती चली मैं।
झुमाती चली मैं!
हवा हूँ, हवा मै
बसंती हवा हूँ।
चढ़ी पेड़ महुआ,
थपाथप मचाया;
गिरी धम्म से फिर,
चढ़ी आम ऊपर,
उसे भी झकोरा,
किया कान में 'कू',
उतरकर भगी मैं,
हरे खेत पहुँची -
वहाँ, गेंहुँओं में
लहर खूब मारी।
पहर दो पहर क्या,
अनेकों पहर तक
इसी में रही मैं!
खड़ी देख अलसी
लिए शीश कलसी,
मुझे खूब सूझी -
हिलाया-झुलाया
गिरी पर न कलसी!
इसी हार को पा,
हिलाई न सरसों,
झुलाई न सरसों,
हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ!
मुझे देखते ही
अरहरी लजाई,
मनाया-बनाया,
न मानी, न मानी;
उसे भी न छोड़ा -
पथिक आ रहा था,
उसी पर ढकेला;
हँसी ज़ोर से मैं,
हँसी सब दिशाएँ,
हँसे लहलहाते
हरे खेत सारे,
हँसी चमचमाती
भरी धूप प्यारी;
बसंती हवा में
हँसी सृष्टि सारी!
हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ!

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.