बृजभूषण शरण सिंह और संजय सिंह की जान को खतरा ? फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

पिछेले दिनों कुश्ती संघ की अध्यक्षता को लेकर काफी चर्चा में रहने वाले भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह की जान पर अब खतरा मंडरा रहा है, भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड कबीर नगर इलाके में रहने वाले भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू के पास एक धमकी भरी फोन कॉल की गुई है. जिसमे में गाली गलौज देते हुए एक व्यक्ति द्वारा जान से मरने की धमकी दी गई है.जिसकी शिकायत कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने भेलूपुर थाने में की है .संजय सिंह ने भेलूपुर थाना में अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्य है .

 वहीं अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है .

कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह को शुक्रवार की रात में उनके फोन पर एक अनजान नम्बर से कॉल आई .लेकिन संजय सिंह ने कॉल रिसीव नहीं किया .जिसके बाद शनिवार की दोपहर फिर उसी नम्बर से कॉल आई ,दुबार उसी नम्बर से फोन आने पर संजय सिंह ने कॉल रिसीव की .जिसके बाद फोन करने वाला युवक कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को और संजय सिंह को अभद्र गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा .वहीं कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने डरकर कॉल कट कर दी.लेकिन बाद में भी लगातार उसी नम्बर से कॉल आती रही .जिसके बाद संजय सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई . 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.