WEEK UPDATE सोमवार को पीपल की पूजा से लेकर शनिवार को लोहा न खरीदने के पीछे की क्या है वजह ?

हमारे भारत देश में धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हर दिन का अपना एक महत्व होता है,  आपने अक्सर अपने बड़े बुजुर्गों से सुना होगा की मंगलवार के दिन नाख़ून नहीं काटते , गुरुवार को पीले कपड़े पहनना चाहिए और न जाने क्या - क्या. लेकिन क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है? आखिर क्यूं हर छोटे से छोटे काम को करने से पहले हम दिन और समय देखते है,आइए जानते है- 

- सोमवार को करें पीपल की पूजा 

कहते हैं सोमवार को पीपल की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखते हैं. ऐसा करने से कोर्ट-कचहरी के मामलों में आ रही परेशानियां दूर होती हैं. व्यवसाय में तेज़ी लाने के लिए लोगों को हर सोमवार को पीपल की पूजा करने की सलाह दी जाती है. सिर्फ यही नहीं पीपल के पेड़ को रोज़ाना पानी देने और पूजा करने से स्वास्थ संबंधित बीमारियां ठीक हो सकती हैं. ऐसी मान्यता है कि जो लोग पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करके नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करते है उन्हें दुख-संकट से छुटकारा मिलता है. 
पीपल के पेड़ की पूजा शाम ढलने तक कर लेनी चाहिए. पूजा के दौरान दीपक जलाने का समय  का भी खास ध्यान रखा जाता है. ये समय सुबह 7 से 10 बजे और शाम 5 से 7 बजे होता है. कभी भी रात 9 बजे के बाद और सुबह 10 बजे के बाद दीपक नहीं जलाना चाहिए. 


-मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित 

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए मंगलवार को शुभ दिन माना जाता है.   मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से है। जो ऊर्जा, शक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है। मंगलवार का दिन संकटों को टालने और समस्याओं का समाधान प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन बाल और नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता। माना जाता है कि ऐसा करने से मंगल देव और हनुमान जी रुष्ट हो सकते हैं, जिससे व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मंगलवार के दिन बाल काटने, दाढ़ी बनाने और नाखून काटने से बचना चाहिए।


-बुधवार को खरीदें  हरा धनिया, हरी मिर्च

 ज्योतिष के मुताबिक, बुधवार के दिन सोना-चांदी, जेवरात, पढ़ने-लिखने की सामग्री, हरा धनिया, हरी मिर्च, पपीता खरीदना शुभ होता है.ऐसा करने से कुंडली में बुद्ध मज़बूत होते हैं.   बुधवार को गणेश जी और बुध देव की पूजा की जाती है. बुधवार के दिन किसी से उधार लेने से बचना चाहिए, अगर आप किसी से इस दिन उधार लेते हैं तो पैसे चुकाने में समस्या होती है। बुधवार के दिन उधारी लेन-देन करने से आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस दिन किसी से उधार लेने और देने दोनों से बचना चाहिए। इस दिन पश्चिम दिशा की यात्रा करने पर मनाही होती है।

- गुरुवार को पहनें पीले कपड़े

पौराणिक शास्त्रों में इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व  है. पीले रंग के कपड़े गुरुवार के दिन पहनना शुभ होता है. वहीं पीला, नारंगी, संतरी रंग भी इस दिन पहन सकते हैं.मान्यता हियो कि गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। गुरुवार के दिन पीला रंग का कपड़ा पहनने से कई लाभ मिलते हैं। गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से ग्रहों का साथ मिलता है। ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है। वहीं पीला रंग पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक माना जाता है। इसी के कारण इसे धार्मिक कार्यों में पहनने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। पीला रंग हमारी धमनियों व खून में इम्यूनिटी को भी दर्शाता है। 

- शुक्रवार को विवाहित स्त्रियों को श्रृंगार की चीजें करें दान 

शुक्रवार के दिन गुड़ का दान करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है। माना जाता है कि वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने के लिए इस दिन विवाहित स्त्रियों को चूड़ियों का दान करन चाहिए । ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है। इसके अलावा सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार की चीजें दान कर सकते हैं। सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार का सामान, लाल चूड़ी, लाल रंग की माला, सिन्दूर आदि का दान करने से मां लक्ष्मी माता आपसे प्रसन्न होती हैं। इस दिन शक्कर या फिर चीनी का दान करना सही नहीं माना जाता है. ऐसा करने से शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है और इंसान को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. इससे घर की सुख-समृद्धि और शांति भी चली जाती है. 

-शनिवार को न खरीदें लोहा 

 लोहे को शनि का कारक माना जाता है. इसलिए, शनिवार को लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से शनिदेव नाराज़ होते हैं और जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं. इस दिन लोहा खरीदने से आर्थिक पक्ष भी डगमगा सकता है. शनिवार को लोहा दान करना शुभ माना जाता है. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनी रहती है.  शनिवार को लोहा नहीं खरीद सकते लेकिन चांदी या इससे जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं। क्योंकि चांदी शुक्र की भी धातु है और शनि व शुक्र मित्र ग्रह हैं। इससे शनिवार को चांदी खरीदने से शुभ फल मिलता है। शनिवार के दिन बाल काटना और नाखून काटना भी वर्जित होता है. ऐसा करने से शनि देव नाराज भी हो सकते हैं. 

- रविवार सूर्य देव को समर्पित

रविवार का दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित होता है।इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है. रविवार के दिन सबसे पहले सूर्य देव को अर्घ्य जरूर दें। ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और कुंडली में सूर्य की स्थिति मज़बूत होती है.  रविवार को  चावल, दूध, और गुड़ का दान करन चाहिए. 
 चावल और गुड़ को मिलाकर नदी में डालना शुभ माना जाता है. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. काले और नीले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इसके अलावा पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना नहीं करनी चाहिए।

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.