थाना देहात पुलिस द्वारा धजरई मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

टीकमगढ़ :  थाना देहात क्षेत्रांतगर्त दिनांक 03-04/04/2024 की दरम्यानी रात में धजरई मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा दान पेटी चोरी कर ली गई थी जिस पर थाना देहात में अपराध क्र0 136/24 धारा 457, 380 ताहि० का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी एंव चोरी गये दान पेटी एंव पैसों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की पृथक-पृथक टीमें गठित की गई। चोरी गई दान पेटी0को दि० 04/04/2024 को ही बरामद कर लिया गया था। चोरी की घटना घटित करने वालें आरोपियो की लगातार तलाश की गई।

इसी दौरान दिनांक 09/04/24 की रात्रि में मुखविर की सूचना पर संदेही सुरेन्द्र लोधी पिता रामस्वरूप लोधी निवासी धजरई को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसनें अपने दोस्त के साथ मिलकर मंदिर में चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया आरोपी से दानपेटी से चोरी किए गए रुपए तथा एक रुमाल बरामद किया गया है। ज्ञात हो की आरोपी सुरेन्द्र लोधी घटना दिनांक से ही अपने घर पर नही रह रहा था फरार चल रहा था। प्रकरण के अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी० रवि कुमार गुप्ता, उनि० रघुराज सिंह, उनि0 मंयक नगाईच (साईवर सेल), प्रआर० तरवेज, शकील खान, रघुवीर घोष, रज्जन रैकवार, अभय मिश्रा, रहमान खान (साईवर सेल), आरक्षक अवनीश पुरी, कपिल शर्मा, अरवाज अली, मनोज नायक, राघवेन्द्र शर्मा, म०आर० सपना यादव तथा एनआरएस सदस्यो एंव अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.