नकली नोट तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
टीकमगढ़ : 12.05.24 को फरियादी गौरी शंकर अहिरवार निवासी भगवंतपुरा द्वारा थाना बमोरी कला में रिपोर्ट की गई कि ग्राम के ही दो लड़कों देवेंद्र कुशवाहा और रूपेंद्र अहिरवार द्वारा उसे ₹1100 के नकली नोट देकर किराने का सामान खरीद कर उसके साथ ठगी की गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बमोरी कला में अपराध क्रमांक 95 / 24 धारा 489 बी , 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश- पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा,पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार,पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में उक्त घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस कार्यवाही -अपराध की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए बम्होरी कला पुलिस द्वारा आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु साइबर सेल की सहायता से आरोपी देवेंद्र कुशवाहा निवासी भगवंतपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा अपना जुर्म कबूल कर नकली नोट पुलिस को जप्त कराए एवं अन्य आरोपी रूपेंद्र को गिरफ्तार कर नकली नोट जप्त किए गए । दोनों के द्वारा बताया गया कि ग्राम लुहरगुवा थाना जेरोन जिला निवाड़ी का रहने वाला राकेश कुशवाहा नकली नोट छापता है । जिस पर से टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निवाड़ी पुलिस के सहयोग से आरोपी राकेश कुशवाहा निवासी लुहरगुवा को उसके घर से गिरफ्तार किया एवं उसके कब्जे से नकली नोट तैयार करने वाला प्रिंटर एवं₹100 एवं ₹200 के नकली नोट जप्त किए गए।
तरीका ए वारदात- मुख्य आरोपी राकेश कुशवाहा निवासी लुहारगुवा थाना जेरोन का मुख्यताः कियोस्क बैंकिंग एवम फोटोकॉपी आदि करने का काम करता था जिसके द्वारा नए भारतीय करेंसी नोटों को कलर प्रिंटर से फोटो कॉपी कर भारतीय नोटों की फोटोकॉपी तैयार की जाती थी एवं नोटों को खपाने के लिए आधे दाम पर लोगों को उक्त नोट बेच देता था।
जब्त मशरुका- तीनों आरोपियों से कुल 22,100 रुपए के नकली नोट एवं एक एप्सन कंपनी का 10000 रुपए का प्रिंटर जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी- 1. राकेश पिता सीताराम कुशवाहा निवासी लुहारगुवा थाना जेरोन जिला निवाड़ी
2. देवेंद्र पिता राजू कुशवाहा निवासी भगवंतपुरा थाना बम्होरी कला जिला टीकमगढ़3. रूपेंद्र पिता जमुना अहिरवार निवासी अनंतपुरा थाना बम्होरी कला जिला टीकमगढ़
प्रशंसनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बम्होरीकला उनि० नीतेश जैन, साइबर सेल प्रभारी मयंक नगायच , चौकी प्रभारी कनेरा उनि आकाश रूसिया , प्र आर रहमान साइबर सेल, प्र आर अमर प्रताप, आर संगम नायक आर मोहित शर्मा आर धनराज आर जयकांत, आर रामप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।
निवाड़ी पुलिस से थाना प्रभारी पृथ्वीपुर श्री पंकज मुद्गल उनके स्टाफ एवम चौकी प्रभारी लुहरगुवा सिद्धार्थ गौतम एवम उनके स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर : राजेंद्र श्रीवास्तव
No Previous Comments found.