पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई दुवारा आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश

 टीकमगढ़ : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दो दिन तक जिले में अपराध नियंत्रण हेतु एक व्यापक और प्रभावी काँम्बिग गस्त का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सहित दो एसडीओपी एवं चौदह थाना प्रभारी काँम्बिग गस्त उतरे। जिसमें आदतन अपराधी जो अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चेक किया गया। और अहिम भूमिका जिले के 14 थाने और 09 पुलिस चौकियो के 386 पुलिसकर्मीयों ने निभाई। इस गस्त में जिले के सभी राजपत्रिक अधिकारीयों ने मिलकर 2 दिन कि कार्यवाही में  61 गिरफ्तारी वारंटी और 13 स्थाई वारंटी और 212 जमानती वारंटीयों सहित 325 समंस तामील किये गये। गस्त के दौरान पुलिस ने 55 हिस्ट्रीशीटर 88 गुंडा बदमाशो सहित 13 जेल रिहाईयों को चैक किया गया। इसी कार्यवाही में पुलिस ने अवैध शराब के 50 आमर्श एक्ट और 3 अन्य माइनर एक्ट सहित कुल 60 प्रकरण क़ायम किये, और इसी कार्यक्रम के दौरान 658 वाहनों को चैक कर 106 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये, 37300/-रूपये का समन शुल्क वसूला गया। आगामी समय में भी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इस प्रकार के काँम्बिग गस्त और जनसंवाद कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देस्य असामाजिक तत्वों कि गिरफ्तारी और अपराध पर अंकुश एवं नियतरण पाना है।

रिपोर्टर : साकेत यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.