SPIDERMAN STAR COUPLE टॉम हॉलैंड एंड जेंडाया ने की सगाई
BY CHANCHAL RASTOGI
स्पाइडर-मैन' स्टार कपल टॉम हॉलैंड और जेंडाया ने सगाई कर ली है. ये खबर तब सामने आई जब जेंडाया 2025 के गोल्डन ग्लोब में अपनी चमचमाती डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. जेंडाया ने रविवार रात लॉस एंजेलिस में आयोजित 82वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की. एक्ट्रेस को फिल्म केटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था.
टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, 'स्पाइडर-मैन' स्टार ने जेंडाया को क्रिसमस के मौके पर प्रपोज किया था. इस दौरान जेंडाया की फैमिली भी मौके पर मौजूद थी. टॉम ने अपने घुटने पर बैठकर जेंडाया की फैमिली के सामने अपनी उन्हें प्रपोज किया. हालांकि ये सिंपल लेकिन रोमांटिक और इंटिमेट था.
गोल्डन ग्लोबल 2025 में इंगेजमेंट रिंग के साथ जेंडाया स्पॉट
82वें गोल्डन ग्लोब में जेंडाया को उनकी उंगली में एक बड़ी हीरे की अंगूठी पहने हुए देखा गया, जिसके कुछ घंटों बाद यह खबर आई कि जेंडाया ने टॉम से सगाई कर ली है. मेगा शो के रेड कार्पेट के दौरान, जब एक मीडिया रिपोर्टर ने उनसे अंगूठी के बारे में पूछा, तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. इसके बजाय, उन्होंने शरमाते हुए मुस्कुराया और मिस्ट्री तरीके से अपने कंधे उचकाए. उनके इस अंदाज से फैंस और भी उत्सुक हो गए. हालांकि सगाई की अफवाहों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन टीएमजेड ने टॉम और जेंडाया की सगाई की खबर को सही बताया है. वहीं, कपल ने भी अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे हुए है.
जेंडाया और टॉम हॉलैंड की पहली मुलाकात 2016 में 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग' के सेट पर हुई थी. चार साल बाद, एक इवेंट में पैपराजी के सामने एक-दूसरे को किस करते हुए तस्वीरें खींचवाई थी. बाद में, उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम हॉलैंड और जेंडाया 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के बाद, जेंडाया और टॉम हॉलैंड एक बार फिर नए प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आने वाले हैं . हाल ही में यह पुष्टि की गई थी कि यह जोड़ी क्रिस्टोफर नोलन की आगामी फिल्म द ओडिसी में भी स्क्रीन शेयर करेगी, जो 2026 में रिलीज होने वाली है. इस ड्रामा में ऐनी हैथवे, मैट डेमन, रॉबर्ट पैटिंसन लुपिटा न्योंगो और चार्लीज थेरॉन भी नजर आएंगे.
No Previous Comments found.