हरियाली तीज और रक्षा बंधन के बीच आयेंगे ये बड़े व्रत-त्यौहार

anuvanshika bajpai 

सावन का महीना चल रहा है इस सावन के महीने में बहुत से व्रत और त्यौहार पड़ते है जिसमे इस साल  श्रावण मास 22 जुलाई 2024 से लेकर 19 अगस्त 2024 तक रहने वाला है. इस बार का सावन का महीना व्रत और त्यौहार के लिए बहुत ख़ास होने वाला है .सावन के महीने को भगवान शिव का सबसे प्रिय महिना कहा जाता है . इस बार के सावन के महीने में पाच सोमवार होने वाले है जिसमे सभी भोलेनाथ भक्तो के लिए ये खुशहाली कि बात है . शाश्रो में सावन काक महीने बहुत ही ख़ास और पावन बताया जाता है जिसमे सभी भक्त भोले बाबा को खुश करने के लिए कही व्रत तोह कही भारी पूजा अर्चना करते है जिससे भगवान खुश रहे और उनकी कृपा सदा बनी रहे है . इस बार का सावन का महिना ग्रहों और व्रत-त्योहारों के लिए बहुत खास बताया जा रहा है .इस महीने हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, नाग पंचमी, पुत्रदा एकादशी और रक्षाबंधन समेत कई प्रमुख त्योहार आने वाले हैं.  आइए सावन के इस पवित्र महीने में आने वाले व्रत-त्योहारों पर एक नजर डालते हैं.

सावन के महीने में आने वाले व्रत-त्यौहार 

सोमवार, 22 जुलाई 2024- सावन शुरू, पहला सावन सोमवार व्रत
मंगलवार, 23 जुलाई 2024- पहला मंगला गौरी व्रत
बुधवार, 24 जुलाई 2024- गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत
शनिवार, 27 जुलाई 2024- कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
सोमवार, 29 जुलाई 2024- दूसरा सावन सोमवार व्रत
मंगलवार, 30 जुलाई 2024- दूसरा मंगला गौरी व्रत
बुधवार, 31 जुलाई 2024- कामिका एकादशी
गुरुवार, 1 अगस्त 2024- प्रदोष व्रत
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024- सावन मासिक शिवरात्रि 
रविवार, 4 अगस्त 2024- हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या
सोमवार, 05 अगस्त 2024- तीसरा सावन सोमवार व्रत
06 अगस्त 2024- तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी 
बुधवार 07 अगस्त 2024- हरियाली तीज
गुरुवार, 08 अगस्त, 2024- विनायक चतुर्थी
शुक्रवार, 09 अगस्त 2024- नाग पंचमी 
शनिवार 10 अगस्त 2024- कल्कि जयंती
रविवार, 11 अगस्त 2024- तुलसीदास जयंती
सोमवार, 12 अगस्त 2024- चौथा सावन सोमवार व्रत 
मंगलवार, 13 अगस्त 2024- चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024- पुत्रदा एकादशी, सिंह संक्रांति, वरलक्ष्मी व्रत 
शनिवार, 17 अगस्त 2024- प्रदोष व्रत
सोमवार, 19 अगस्त 2024- रक्षाबंधन, सावन पूर्णिमा, पांचवां सावन सोमवार व्रत, पंचक शुरू 

तो इस तरह एक लाइन से सभी व्रत और त्यौहार आने वाले है जिसके बाद भक्तो के लिए बहुत कि कि बात है और इस सावन भगवान् कि पूजा करके आप अपने बिगड़े हुए गृह भी सुधार सकते है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.