फाउंडेशन शेड चुनने की ट्रिक

वैसे तो हर लड़की सुंदर होती है ,लेकिन सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए और अपने CONFIDENCE को बढ़ाने के लिए लड़किया मेकअप करना पसंद करती है , मेकअप जो एक पूरा प्रोसेस होता है जिसके लिए कई सारे प्रोडेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है , लेकिन मेकअप तभी भी पर्फेक्ट हो सकता है जब आपका मेकअप आपके स्किन के मुताबिक हो , कभी - कभी हम मेकअप के बेस का ही गलत चुनाव कर लेते है , जिससे हमारा पूरा मेकअप खराब हो जाता है इसलिए अगर आप भी यही गलती करते है तो आज हम आपकों बताएंगे की कैसे करें सही बेस कलर का चुनाव . 

मेकअप जिसे करना भी एक कला है , और मेकअप को पर्फेक्शन के साथ करने के लिए जरूरी है कि आपको मेकअप से जुड़ी जानकारी हो , मेकअप में जो सबसे ध्यान देने वाली प्रोड्क्ट होता है वो होता है फाउंडेशन जो हमारे चेहरे को कवर करता है , इसलिए फाउंडेशन लेते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है , कभी कभी हमारा मेकअप ग्रे या फिर पैची हो जाता है जिसका कारण होता है गलत फाउंडेशन शेड का चुनाव , यहां तक की गलत फाउंडेशन शेड हमारे मेकअप को बदसूरत बना देता है , इसलिए हमेशा अपनी स्किन के मुताबिक फाउंडेशन शेड का चुनाव करना चाहिए , जिसके कुछ टिप्स है चलिए बतातें है आपकों . आप अपनी स्‍क‍िन के कलर के ह‍िसाब से फाउंडेशन चुनेंगे, तभी वो आपके चेहरे पर फबेगा. इसके ल‍िए आपको अपने चेहरे का स्‍क‍िन टोन और अंडर टोन समझना होगा. दुनिया भर में स्‍क‍िन टोन को तीन कैटेग‍िरी में देखा जाता है. लाइट, मीड‍ियम और डीप. भारतीय स्‍क‍िन टोन ज्‍यादातर मीड‍ियम कैटेग‍िरी में आते हैं , ऐसे करें कलर मैच- जब दुकान से आप फाउंडेशन लें तो तीन फाउंडेशन लें. एक आपकी स्‍क‍िन से थोड़ा हल्‍का, एक थोड़ा गहरा और एक आपकी स्‍किन टोन के जैसा द‍िखे. अब इन तीनों को अपनी जॉ-लाइन पर लगा कर देखें. जो आपके स्‍क‍िन कलर के सबसे नजदीक होगा, आप उसे चुन सकती हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.