शेयर बाजार बुआ धड़ाम, ट्रंप ने मचाई हाहाकार !

आज का दिन शेयर बाजार के लिए इतिहास में दर्ज हो गया है ... सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ऐसे गिरावट के शिकार हुए कि निवेशकों के चेहरों पर चिंता की लकीरें गहरी हो गईं.... ये गिरावट इतनी जबरदस्त थी कि ऐसा लगा जैसे पूरी अर्थव्यवस्था के पाँव तले ज़मीन खिसक गई हो......सेंसेक्स सुबह खुलते ही 3000 अंक से ज्यादा गिर गया... वहीं निफ्टी में भी बड़ी गिरावट आई... निफ्टी 1000 अंक से ज्यादा लुढ़क गया.. इसके अलावा सोमवार को एशियाई बाजार भी धड़ाम हो गए..  जाहिर है कि मार्केट में ये गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की वजह से आई है .. अगर आप अब तक ये नहीं समझ पाएं है कि टैरिफ क्या होता है .. तो पहले तो वो जानिए - 

टैरिफ एक तरह का टैक्स होता है जो किसी देश की सरकार विदेशी सामान और सेवाओं पर लगाती है, जब वो देश के अंदर आयात किए जाते हैं।जब कोई उत्पाद सीमा पार करता है, तो उसे बेचने वाली कंपनी को उस देश की सरकार को यह टैक्स देना होता है।जब से ट्रंप ने टैरिफ दरों में बदलाव किया है ...तब से शेयर मार्केट की हालत खस्ता हो गई है .. अब साफ है कि ये गिरावट न केवल बड़े कंपनियों के स्टॉक्स को प्रभावित कर रही है, बल्कि इससे निवेशकों के पोर्टफोलियो पर भी गहरा असर पड़ा है..आज क्या हुआ वो समझिए - 

ट्रंप प्रशासन ने 180 से अधिक देशों पर टैरिफ लगाने की योजना बनाई है

आज हॉन्ग कॉन्ग का हेंग सेंग इंडेक्स खुलते ही 10 प्रतिशत से अधिक गिरा

जिसके बाद एशियाई बाजारों में भी अफरा-तफरी मच गई

भारत में रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इंफोसिस, एचसीएल टेक जैसे स्टॉक्स 10 प्रतिशत तक गिर गए

यानी कि एक झटके में तकरीबन 19 लाख करोड़ रुपये निवेशकों के हाथ से निकल गए

आलम ये है कि मुरादाबाद जैसी पीतल नगरी में भी निर्यातकों को टैरिफ के कारण मंदी का सामना करना पड़ रहा है... इससे रोजगार पर भी असर पड़ने वाला है .इसीलिए शेयर बाजार में इस अचानक आई गिरावट ने निवेशकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आगे क्या होगा वहीं भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार के आकड़े भी चौंका सकते हैं .वहीं मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक  टैरिफ के असर से भारतीय बाजार को स्थिर होने में 2-3 महीने लग सकते हैं..यानी तब तक शेयर बाजार में ऐसी उठापटक देखने को मिलने वाली है .. 

कुल मिलाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ प्लान से पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया है. शेयर मार्केट में सुनामी आ गई है. इसका असर भारत में भी बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है.शेयर बाजार की इस सुनामी ने निवेशकों को हिला कर रख दिया है..वहीं कब तक शेयर बाजार इस सुनामी से पार पाएगा , ये देखने वाली बात होगी ..

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.