बाबा साहेब के महा परिनिर्माण दिवस पर गरजे ठुकराल
रुद्रपुर : डा भीमराव अम्बेडकर के महा परिनिर्माण दिवस पर शहर के बी आर अम्बेडकर पार्क में डा भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के बैनर तले एक शाम बाबा साहेब के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रतिभाग किया, जबकि अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सतपाल सिंह ठुकराल, रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा और कोषाध्यक्ष संदीप राव, कांग्रेस नेत्री काजल गंगवार, मौजूद रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ दलित नेता रामचंद्र सागर और धर्मवीर सगार ने मंच का संचालन भाईचारा एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने किया, इस दौरान रुड़की से आए कलाकारों ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गीतों की प्रस्तुति की, वहीं इस दौरान करीब 1500 महिलाओं और बुजुर्गों को गर्म कब्बलो का वितरण किया, इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा ले रहे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते कहा कि भारत के प्रथम कानून मंत्री और संविधान रचियत बाबा साहेब ने देश फैली कुर्तियों को दुर करने के लिए जो अहम किरदार निभाया उसे हम भूला नहीं सकते हैं, उन्होंने कहा कि आज जो आप लोग इस पंडाल में कुर्सियों पर बैठे हुए यह भी बाबा साहेब की देन है, उन्होंने मंच से ललकार लगाते हुए कहा जो लोग दो हजार रुपए देकर वोट लेकर चुनाव जीत गए हैं उनसे अब होशियार हो जाओ, और ऐसे लोगों को उखाड़ फेंकना का संकल्प लें, उन्होंने कहा कि जो जनप्रतिनिधि बाबा साहेब का सम्मान नहीं करते हैं उन्होंने भारत की राजनीति में रहने का अधिकार नहीं है, बल्कि उनका पतन ज़रुरी है, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच कर मुझे राजनीतिक क्षेत्र से खत्म करने का प्रयास किया गया था लेकिन जनसेवा के लिए किसी पद की जरूरत नहीं होती है बिना किसी पद के मैं आपकी सेवा करता रहूंगा, उन्होंने कहा मंच के इस कार्यक्रम को खंडित करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन मैं आयोजक मंडल को बधाई देता हूं जिन्होंने इतनी विषम परिस्थितियों में एक भव्य समारोह का आयोजन किया, उन्होंने कहा कि आज यहां से संकल्प लेकर लेकर जाएं कि बाबा साहेब का दोहन करने वाले लोगों को धिक्कारने का प्रयास करें, उन्होंने कहा कि जो लोग पैसे के बल पर चुनाव जीते हैं वे लोग आपकी सेवा नहीं कर सकते हैं क्योंकि उन्हें अपना पेट भरना है, उन्होंने बिना किसी का नाम लिए जमकर निशाना साधा और वहां मौजूद लोगों को जागरूक रहने का संदेश दिया, उन्होंने कहा कि जब नगर पालिका का चैयरमेन था तो मैंने अम्बेडकर पार्क के विकास के लिए बहुत कुछ किया लेकिन आज इस पार्क की दुर्दशा देखकर चिंतित हूं, उन्होंने कहा कि इस पार्क में ठेलियों को लगाया जा रहा है, लेकिन इसके लिए वेडिंग जोन की व्यवस्था होनी चाहिए, संविधान निर्माता बाबा साहेब के इस पार्क को कुछ लोग अतिक्रमण के हवाले करने का प्रयास कर रहे, उन्होंने कहा मैं स्वयं इसके लिए नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल से बातचीत करूंगा वो एक अच्छे अधिकारी हैं, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सतपाल सिंह ठुकराल ने बाबा साहेब और बौद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इस दौरान अपने संबोधन में आप नेता सतपाल सिंह ठुकराल ने कहा कि आज दो महापुरुषों का बलिदान दिवस है, एक गुरु तेग बहादुर सिंह का दूसरा संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर का उन्होंने कहा कि जो लोग बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास नहीं कर रहे हैं ऐसे लोगों को देश की राजनीति में रहने का अधिकार नहीं है बल्कि उन्हें उखाड़ कर फेंक दो, उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने सभी वर्गों को एक समान नागरिक कानून में स्थान दिया उन्होंने छूत छात जैसी कुर्तियों को खत्म करने कर महिलाओं बच्चों और युवाओं को उच्च शिक्षा लेने का संदेश दिया, उन्होंने कहा आज बहुत बड़ा दिन, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और आप नेता सतपाल ने कब्बलो का वितरण किया, और फिर प्रसाद का वितरण किया गया, इस दौरान मंच के अध्यक्ष दीपक कुमार सागर, पूर्व पार्षद रंजीत सागर, वरिष्ठ दलित नेता रामचंद्र सागर, युवा नेता विशाल मेहरा,राजू राजौरिया, केपी गंगवार, काजल गंगवार, राम अवतार सागर , संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, अल्पसंख्यक कांग्रेस के फरीद अहमद मसूरी, केन्द्रीय दिव्यांग कल्याण परिषद रजि भारत उत्तराखंड के अध्यक्ष एस सलीम खान, धर्मवीर सागर,लघु उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव गुप्ता,वहीं इस कार्यक्रम में करीब एक दर्जन से अधिक क्षेत्रीय पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया, वहीं समाजसेवी संजय ठुकराल ने भी अपने संबोधन में बाबा साहेब के जीवन पर आधारित बहुत से बातों को साझा किया।
रिपोर्टर : एम सलीम खान
No Previous Comments found.