सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले की अब खैर नहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा आए एक्शन में

ऊधम सिंह नगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले के लिए सख्त एक्शन में नजर आ रहे हैं ,एस एस पी मिश्रा ने ऊधम सिंह नगर में आम जनमानस को साफ संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मघपान करना या कराना नशे में चूर होकर वाहन चलाने बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में इसके परिणाम घातक साबित हो सकते हैं , वहीं कोतवाली काशीपुर में पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान में 27 शराबियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए दबोच लिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त लहजे में कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पाएं जाने पर सख्त कार्रवाई अमल लाई जाएगी, उन्होंने इसके लिए जिले भर में संघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों नशे में चूर होकर वाहन चलाने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
रिपोर्टर : एम सलीम खान
No Previous Comments found.