बड़नगर थाना में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

 बड़नगर  :  बड़नगर थाने में एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत पौधे लगाए गए जिसमे थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ,सब इंस्पेक्टर हेमंत कटारे, सत्येंद्र चौधरी , राकेश चौहान, जयदीप राठौर और सहायक उप निरीक्षक प्रभु लाल मुनिया ,मानसिंह वास्कले ,भूरिया मोहरे , नरेंद्र भूरिया,नारायण वास्कले, अंतर सिंह मंडलोई ,जीडी बैरागी, प्रधान आरक्षक प्रदीप डामोर ,आरक्षक  शोभित शुक्ला ,रूपेश परले सैनिक गोविंद और अमर सिंह , 108 के कर्मचारी दीपक और पवन डांगी तथा नगर रक्षा समिति के कांति भावसार द्वारा आज  थाना परिसर एक-एक पौधा रोपण किया गया है।  कार्यक्रम के पश्चात थाने के स्टाफ कर्मचारियों को पुलिस थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने कहा कि, वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है, स्वच्छ पर्यावरण तथा संतुलन हेतु वृक्ष लगाना आवश्यक है, साथ ही वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करना आवश्यक है। पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके जिस हेतु पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। प्रकृति को नहीं बचाया गया तो आने वाले समय में पृथ्वी पर निवासरत सभी को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा। अतः आम लोगों को प्रकृति की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए इसी के साथ पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। पेड़ पौधे फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। इसके पश्चात सभी पुलिस कर्मचारियों और थाना प्रभारी ने संकल्प लिया की पौधो की देखभाल भी करेगे।

रिपोर्टर  :   विजय सोलंकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.