50 से अधिक ग्रामो के नागरिकों को आज नही मिल रही एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा

रुनीजा : उज्जैन चितौड़ ट्रेन का स्टॉपेज 11 जुलाई से बडनगर में होने  से उक्त रेल को हरी झंडी बताने बडनगर पहुचे क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया , विधायक जितेंद्र सिंह पण्ड्या , डीआरएम  रजनीश कुमार को रुनीजा रेल उपभोक्ता संघ तथा क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों व गण नागरिकों ने बड़नगर पहुंचकर  14801 अप तथा 14802 डाउन  इंदौर जोधपुर  , तथा जोधपुर इंदौर ट्रेन का रुनिजा में स्टॉपेज देने की मांग  का ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि रतलाम और इंदौर के बीच में रतलाम तथा बड़नगर के बाद सबसे ज्यादा राजस्व की आमदनी देने वाला रुनीजा ही प्रमुख स्टेशन है जहां प्रतिदिन 300 से 350 सौ टिकट बिकती हैं तथा 10000 से लगाकर 11000 तक का राजस्व एक दिन में  प्राप्त होता है। उसके बावजूद भी इस क्षेत्र के नागरिकों को इस लंबी दूरी की ट्रेन की सुविधा आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुई है यही नहीं प्रतिनिधिमंडल ने सांसद अनिल फिरोजिया को उनका चुनावी वादा एक बार फिर याद दिलाते हुए कहा कि आपने इस बार वादा किया था कि इस बार यदि आपके क्षेत्र से में भारी बहुमत से जीतुंगा तो आपके रुनीजा को उक्त ट्रेन तथा अन्य ट्रेनों की सुविधा अवश्य दिवाऊंगा । हम लोगों ने रात दिन मेहनत कर आपको अच्छे बहुमत से विजय बनाएं अब आपकी बारी है कि आप रुनीजा को उक्त ट्रेन की सौगात देकर क्षेत्र के लगभग 50 गांव के नागरिको  इसका लाभ दिलाने के कृपा करें। बता दे जबसे वर्ष  2013   छोटी लाइन से बडी लाइन में बदली। तथा  2014 में रतलाम फतेहाबाद तक पहली बार इस ट्रैक पर ट्रेन चली फिर 2015 में इंदौर रतलाम तक चली। तब रुनिजा स्टेशन से यात्रा करने  वाले यात्री ने खुशियां मनाई व रुनिजा स्टेशन इस इस उम्मीद से फटाके फोड़े थे  की अब ज्यादा रेल की सुविधा हमे मिलेगी क्योकि उसके पूर्व इस स्टेशन पर अजमेर खंडवा , खंडवा अजमेर, महू चितौड़, चितौड़ महू  आदि कई आप ओर डाउन सभी रेल रूकती थी।  लेकिन आज मात्र तीन डेमू ट्रेन चल रही पर लंबी दूरी की एक डेमू भीलवाड़ा  की  सुविधा मिल रही है।लेकिन अजमेर, खाटू श्याम, जोधपुर, जयपुर तथा खंडवा आदि स्टेशनों की यात्रा करने के लिए बडनगर , रतलाम जाकर बैठना पड़ता  जबकि इसी ट्रेक पर चलने वाली 4801अप व 14802 डाउन इंदौर जोधपुर व जोधपुर इंदौर का  स्टॉपेज रुनीजा में होने लगता है तो  50 से भी अधिक  ग्राम के नागरिकों लाभ मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतर सिंह देवड़ा , खरसोद कला मंडल अध्यक्ष विजयराज सिंह  राठौड़ , मंडल मंत्री राजेश मिश्रा जनपद प्रतिनिधि गोविंद धाकड़ ,गजनीखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि कोटिल्य सिह राठौर, प्रह्लाद परवाल, नीलेश राठी, मुकन्द सिह सोलंकी ,एडवोकेट द्वय लोकेन्द्र सिह परिहार, अभिनव परवाल, दशरथ पण्ड्या भरत पाटीदार के अलावा अखिलेश माहेश्वरी , ओम शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। सांसद फिरोजिया ने प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया बहुत जल्दी आपकिं मांग पूरी की जावेगी।

 

 

रिपोर्टर : विजय सोलंकी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.