विद्यालय के 200 छात्र छात्राओं ने लगाया एक पौधा माँ के नाम।

रुनीजा  :  एक पौधा माँ  के नाम अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी है। तथा इस अभियान से अब जन जन जुड़ता नजर आ रहा हैं हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम अपने घर , आंगन, खेत खलियान लग रहा है। इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लगभग 200 छात्राओं ने अपने स्वयं के जेब खर्च से विभिन्न जाति के  पौधे आम, जाम, जामुन कटहल, के अलावा छाया दार पौधे पीपल बड़, नीम आदि खरीदकर लाये तथा विधालय शिक्षकों द्वारा लगभग 100 पौधे लगाक सभी ने सामूहिक रूप से विधायलय परिसर में लगाकर उनकी सुरक्षा कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण के पूर्व संस्था के प्राचार्य बृजराज सिंह राठौड़ ने छात्रों को तथा उपस्थित शिक्षकों को समझाते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए क्योंकि आज के समय में वृक्षारोपण समय की मांग हो चुका है तथा इससे पर्यावरण शुद्घ रहता है। साथ ही  हमारे जन जीवन पर भी इसका खर्चा प्रभाव पड़ता है हमें ताजी हवा मिलती है इसके अतिरिक्त पेड़ पौधों से कई लोगों के रोजगार भी चलते हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से शिक्षक पालक संघ के सदस्य राजेश मिश्रा पत्रकार श्याम पुरोहित सहित वरिष्ठ व्याख्याता गोपाल प्रजापत, बाबूलाल मकवाना, किशन वैष्णव , महेंद्र पटेल , विजय माहेश्वरी, रवि डावर, वीरेंद्र सिंह, सुविता जमरा, राजेन्द्री चौबे सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

 

 

रिपोर्टर : विजय सोलंकी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.