शिप्रा नदी में तैरती हुई बोर बंद लाश मिलने से हड़कंप मच गया

बड़नगर :  उज्जैन के थाना नागझिरी क्षेत्र के त्रिवेणी ब्रिज के पास शिप्रा नदी में तैरती हुई बोर बंद लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोर को खुलवाकर देखा उसमे एक महिला की लाश मिली। महिला के हाथ और पैर बंधे मिले है। पुलिस को आशंका है की महिला कहीं और हत्या कर शिप्रा नदी में फेंका गया है। महिला को बांधकर 2 बोरो में बंद कर नदी मैं फेंका गया है। पुलिस मौके ने पर पहुंचकर एफएसएल की टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किये। आसपास के लोगो से महिला के बारे में जानकारी हासिल की लेकिन मृतिका की पहचान नहीं हो सकी है। सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि सुबह 7 बजे सूचना मिली थी कि त्रिवेणी के छोटे पुल के नीचे शिप्रा नदी में महिला की लाश तैर रही है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहाँ नदी में महिला का शव नजर आया। तैराकों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। महिला करीब 40 से 45 वर्ष के बीच की दिखाई दे रही है, महिला हरे कलर की साडी पहने हुए है,उसके दोनों हाथ पैर को रस्सी से और मुँह को टॉवेल से बांधकर बोर में बंद कर लाश को फेंका गया है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

रिपोर्टर : विजय सोलंकी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.