बड़नगर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर अवैध जहरीली शराब ले जाते आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन : पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में चोरी में अंकुश लगाये जाने हेतु एवं आरोपीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना बडनगर के थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा 22.07.2024 को घेरा बंदी कर अवैध रुप से शराब ले जा रहे आरोपी को पकड़ा आरोपा के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची जहरीली शराब जप्त की गई।
घटना का विवरण:-
थाना बड़नगर के सहा.उप. निरी. नारायणसिंह वास्कले को कस्बा भ्रमण करते विश्ववीय मुखबिर द्वारा अवैध रुप से शराब ले जाने की सुचना प्राप्त हुई। सुचना पर से सहा. उप. निरी. द्वारा राहगीर पंचान को तलब कर मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पानी की टंकी के सामने नयापुरा पहुँचे। जहाँ पर एक व्यक्ति सफेद रंग प्लास्टिक की कैन लिये खड़ा है। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा जिसे हमराह फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। पुछताछ करने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र पिता जगदीश केवट जाति भोई उम्र 20 साल निवासी नयापुरा बड़नगर बताया। बाद जितेन्द्र के हाथ मे ली गई सफेद रंग की प्लास्टिक कैन के ढक्कन को खोलकर चैक करने पर हाथ भट्टी कच्ची शराब होना पाया गया। घटना के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34,49-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबंद्ध कर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका- उक्त प्रसंशनीय कार्य में
थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, सउनि नारायणसिंह वास्कले प्रआर. हेमराज खरे, प्रआर. राहुल राठौर आर. रुपेश पर्ले, म.आर ज्योति हाड़ा, सैनिक अश्विन नरवरिया, सैनिक गोविंद परिहार की सराहनीय भुमिका रहा।
रिपोर्टर : विजय सोलंकी
No Previous Comments found.