दुष्कर्म के आरोपी को बड़नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन : पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में चोरी में अंकुश लगाये जाने हेतु एवं आरोपीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना बडनगर के थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा 15.08.2024 को आरोपी जगदीश परमार पिता पीरुलाल निवासी बाखेड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
घटना का विवरण:-
थाना बड़नगर पर फरियादिया के द्वारा शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे फरियादिया द्वारा बताया गया मै बड़नगर मे ब्लॉक फेक्ट्री बनाने के कारखाने पर काम करती थी वही पर काम करने वाले जगदीश पिता पीरुलाल निवासी बाखेड़ा द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती गलत किया गया। किसी को बताने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। आवेदन की जांच पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 403/11.08.2024 धारा 376,376 (2) (एन), 506 भादवि मे पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना मे दिनांक 15.08.2024 को आरोपी जगदीश पिता पीरुलाल निवासी बाखेड़ा थाना बिरलाग्राम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका- उक्त प्रसंशनीय कार्य में
थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उनि सतेन्द्रसिंह चौधरी, उनि. प्रीतिसिंह चौहान, प्रआर, हेमराज खरे, प्रआर. राहुल राठौर आर. नितेश रायकवार, आर. अजय चौहान, आर. मुकेश नागर, आर. संदीप बामनिया, सै. गोवर्धन ड़ाबी, म. आर ज्योति हाड़ा की सराहनीय भुमिका रहा।
रिपोर्टर : विजय सोलंकी
No Previous Comments found.