मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जन्माष्टमी पर उज्जैन गोपाल मंदिर पहुंचकर द्वारकाधीश भगवान कृष्ण के दर्शन किए
उज्जैन : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रात्रि में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पश्चात द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। दर्शन के पश्चात उन्होंने शहर वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा मंदिर के बाहर उनका अभिवादन किया।उल्लेखनीय है कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोपाल मंदिर परिसर के बाहर शाम से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा था। भगवान श्री कृष्ण पर आधारित भजन निरंतर प्रस्तुत किए ज जा रहे थे। विभिन्न स्थानों पर मंच लगाए गए थे। इस दौरान राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला श्री संजय अग्रवाल संभागायुक्त डॉ संजय गुप्ता, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत , एसडीएम श्री अर्थ जैन एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। गोपाल मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गिरी जी शर्मा ने मुख्यमंत्री को मंदिर की ओर से माला भेंट की।
रिपोर्टर : विजय सोलंकी
No Previous Comments found.