बड़नगर पुलिस ने पकडी 05 लीटर जहरीली शराब

बड़नगर : जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले मे अवैध शराब के संबंध मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना बडनगर के थाना प्रभारी निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा दिनांक- 28.08.2024 को 05 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब पकडी गयी । घटना का विवरण क्षेत्र मे अवैध शराब की सप्लाई की सूचना प्राप्त हुई, जिसमे मुखबिरो को लगाया गया था । विश्वसनीय मुखबिरो द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नटराज टाकिज के पास सफेद रंग की प्लास्टिक कैन में शराब लेकर खडा है और कहीं जाने से लिये साधन का इंतजार कर रहा है मुखबिर की सुचना पर आरोपी अनवर उर्फ अन्नु पिता हुसैन जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी मोहनपुरा बड़नगर के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक केन में करीबन 05 लीटर जहरीली हाथ भट्टी की महुआ शराब विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 437/2024 धारा 49-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विशेष भूमिका थाना वडनगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उनि. सतेन्द्र चौधरी प्र.आर.हेमराज खरे, आर. संदीप बामनिया, म.आर. ज्योति हाड़ा, सै. अमर सिंह सै. औंकार लाल की सराहनीय भुमिका रही।

रिपोर्टर : विजय सोलंकी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.