अघोषित कटौती को लेकर सरपंच व ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सौंपा ज्ञापन
घोंसला : गांव में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बिजली की बेमियादी कटौती को लेकर सरपंच राहुल गुजराती ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शुक्रवार को बिजली विभाग जाकर सुपरवाइजर को ज्ञापन सौंपकर बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रूप से शुरू करवाने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं। सरपंच राहुल गुजराती का कहना है गांव में रात व दिन में कई बार कटौती की जा रही है, इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। निर्धारित कटौती जारी है, वहीं अघोषित कटौती का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा। शेड्यूल के अनुसार लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। जहां पूरी व्यवस्था लाइनमैन के सहारे छोड़ दी गई है। जबकि अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिस वजह से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में पहले के मुकाबले बिजली की कटौती अधिक हो रही है।सरकार ने विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अधिकारियों को फाल्ट होने के बाद जल्द से जल्द उन्हें दूर कराकर सप्लाई शुरू कराने के निर्देश दिए थे। गर्मियों में यह व्यवस्था काफी हद तक सुधर गई थी। लेकिन सर्दी शुरू होते ही व्यवस्था ढर्रे से उतरने लगी है। अगर बिजली विभाग के अधिकारियों से इस कटौती का कारण पूछा जाए तो वही पुराना ओवरलोडिग व फाल्ट का राग अलाप दिया जाता है। अगर कुछ दिनों में समस्या का हल नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे। जैसा कि ज्ञापन मे की ग्राम पंचायत घोंसला एवं लोहरवास में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत की अघोषित कटोती से समस्त ग्रामवासी त्रस्त हो चुके है एवं अभी तो पिछले कुछ दिनों से रात्रि में भारी कटौती की जा रही है जिससे क्षेत्र में अपराधिक गतिविधिया जैसे चोरी की घटनाए भी सामने आ रही है। जिससे ग्रामवासीयो में भय एवं चिंता का महोल है एवं नगर वासी परेशान हो रहे है। जिसकी मौखिक सूचना पहले भी मेरे द्वारा संबंधित अधिकारीयों को कि गई है एवं हर बार केवल झूठा आस्वासन ही मिला है एवं में श्रीमान से एक बार पुनः अवगत कराना चाहता हूँ कि यह ग्राम पंचायत माननीय मुख्यमंत्री जी के ग्रह जिले में आती है एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की भी विशेष कृपा हमारे नगर पर रहती है एवं इस प्रकार की कटोति से न केवल उर्जा विभाग ओर न आपके संबंधित अधिकारीयों की छवि धूमिल होती है बल्कि इससे विरोधियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की भी छवि आम जनता में खराब करने का प्रयास किया जाता है आपकी विद्युत सेवाओं में सुधार करे अन्यथा मुझे मेरे ग्रामवासीयों के साथ मिलकर उग्र आदोलन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी आपके विभाग की रहेगी। वहीं इस संबंध में बिजली विभाग सुपरवाइजर हेमंत चौहान से बात की तो उन्होंने इस समस्या के लिए बिजली फाल्ट की बात कही और बताया कि घोंसला फिडर से दो ओर गांव जुड़े हैं पलवा और लोहारवास ऐसे में ठंड के मौसम के कारण ओस की बूंदे पानी में बदलकर गिरती रहती है जिससे बिजली फाल्ट होती है व फाल्ट कहा है और किस गांव में हुआ है उसे ढूंढने के लिए बिजली की सप्लाई बंद करनी पड़ती हैं इसी कारण कटौती हो रही हैं अधिकांश तो रात्रि में फाल्ट हो जाए तो धुंध के कारण बिजली के तार ही नजर नहीं आते जिसके चलते धुंध कम होने का इंतजार करना पड़ता है और फिर फाल्ट जोड़ते हैं और आगे ऐसी समस्या न आए उसके लिए हम दिन रात लगे हुए हैं मेने आगे अधिकारी से भी बात की है घोंसला की समस्या के बारे में जल्द ही निजात मिलेगा।
रिपोर्टर : राहुल
No Previous Comments found.