ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़नगर पुलिस की जनजागरूकता पहल
बड़नगर : पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत बड़नगर पुलिस ने सांदीपनी स्कूल में बच्चों के बीच जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, साइबर हेल्पलाइन/अवेयरनेस सहित विभिन्न पुलिस सेवाओं और सुरक्षा संबंधी सावधानियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर SDOP श्री महेंद्र परमार, थाना प्रभारी अशोक पाटीदार, SI सुरेंद्र गरवाल, आर. नितेश एवं महेश उपस्थित रहे।
स्कूल की ओर से प्राचार्य कृष्णदास बैरागी, वाइस प्रिंसिपल धर्मेन्द्र जोशी, जीतेन्द्र यादव, JP यादव, जायसवाल मैडम और संगीता पाल ने कार्यक्रम का संचालन एवं सहयोग किया।
कार्यक्रम में बच्चों के पालकगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने पुलिस द्वारा दी गई जानकारी की सराहना की।
रिपोर्टर : विजय सोलंकी


No Previous Comments found.