दिल्ली धमाकों के बाद उज्जैन-बड़नगर पुलिस अलर्ट मोड पर
बड़नगर : दिल्ली में हुए धमाकों के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर बड़नगर पुलिस अलर्ट मोड पर रही।
सुरक्षा की दृष्टि से थाना बड़नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों — बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, खोब दरवाजा, नयापुरा, संगम तिराहा, जय स्तंभ और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन चेकिंग की गई।
इस अभियान का नेतृत्व एसडीओपी श्री महेंद्र सिंह परमार ने किया। उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अशोक पाटीदार, उनि विकास देवड़ा, सहायक उनि नारायण वास्कले, प्रधान आरक्षक प्रदीप डामोर, आरक्षक नितेश, सैनिक भूपेंद्र और धर्मेंद्र की टीम सक्रिय रही। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
> बड़नगर पुलिस ने कहा — सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी, आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
रिपोर्टर : विजय सोलंकी


No Previous Comments found.